अमेरिका: कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 20 हजार पार, न्यूज पेपर के 11 पन्नों पर सिर्फ शोक संदेश

United State covid 19 newspaper boston globe death notice prints in 11 page long
अमेरिका: कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 20 हजार पार, न्यूज पेपर के 11 पन्नों पर सिर्फ शोक संदेश
अमेरिका: कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 20 हजार पार, न्यूज पेपर के 11 पन्नों पर सिर्फ शोक संदेश

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। कोविड-19 (COVID-19) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। इस खतरनाक महामारी के आगे सबसे ताकतवाद देश बेबस नजर आ रहा है। यहां नोवल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus) संक्रमण मामलों की संख्या 5 लाख से अधिक हो गई है। वहीं अबतक 21, 733 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना से सबसे अधिक प्रभाविक अकेले न्यूयॉर्क में ही 9,385 लोगों की मौत हुई है। 

अमेरिका की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि एक न्यूज पेपर में 11 पन्नों पर सिर्फ शोक संदेश छापे गए हैं। पत्रकार जूलियो रिकार्डो वरेला ने अखबार की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने बोस्टन ग्लोब (Boston Globe) अखबार का एक वीडियो शेयर किया है। वरेला ने साफ किया है कि सभी मौतें कोविड-19 के कारण नहीं हुई हैं, लेकिन अधिकांश मौत का कारण वायरस है। 

नई मुसीबत: ठीक हो चुके 91 लोगों में फिर मिला कोरोना संक्रमण

तूफान से 6 की मौत
कोविड-19 के बाद अमेरिका के मिसिसिप्पी राज्य में आए तूफान से 6 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वॉल्टहॉल, लॉरेंस और जेफरसन डेविस की काउंटियों में रविवार को तूफान से मौतें हुई। बवंडर ने घरों और पेड़ों को नष्ट कर दिया। मिसिसिप्पी के गवर्नर टेट रीव्स ने रविवार रात को आपातकाल की स्थिति की घोषणा कर दी। 

Created On :   14 April 2020 2:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story