इससे पहले अमेरिका ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों की मदद भी रोक चुका है। अमेरिकी सरकार ने कहा था कि वह अब से UN की संस्था UNRWA को कोई फंड नहीं देगा। UNRWA वही संस्था है, जो फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए काम करती है। बता दें कि अमेरिका यूएन रीलिफ ऐंड वर्क्स एजेंसी (UNRWA) का सबसे बड़ा डोनर रहा है। मगर अब से फिलिस्तीन के रिफ्यूजियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी को अमेरिका कोई फंड नहीं देगा। UNRWA ने भी इस फैसले की आलोचना की है और एजेंसी पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया। वहीं स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा कि प्रशासन ने इस मुद्दे को अच्छी तरह से देखा है और फिर फैसला लिया है कि अमेरिका अब UNRWA को कोई फंड नहीं देगा।
- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- US decided to scrap the financial aid worth 300 million USD to Pakistan
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका ने रोकी पाक की 2100 करोड़ की मदद, आतंकियों पर कार्रवाई न करने की सजा
हाईलाइट
- अमेरिका के इस फैसले के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की साख और गिर गई है।
- अमेरिका ने कहा, अफगानिस्तान पिछले 17 साल से अफगानिस्तान में आतंकवादी गतिविधियां फैला रहे हैं।
- पहले भी अमेरिका ने पाकिस्तान को समझाइश दी थी, लेकिन उसने अनसुना कर दिया।
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 300 मिलियन डॉलर (2100 करोड़ रुपए) की मदद रोक दी है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इसकी वजह आतंकियों पर कार्रवाई न किए जाने को बताया है। अमेरिका के इस फैसले के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की साख और गिर गई है। इस फैसले पर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय प्रशासन ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों पर कार्रवाई न करके उन्हें सुरक्षित स्थान मुहैया करा रहा है। अफगानिस्तान में ये आतंकी पिछले 17 साल से आतंकवादी गतिविधियां फैला रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहले भी पाकिस्तान को चेतावनी दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को अपने यहां आतंकियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। इसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने भी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी, लेकिन पाकिस्तान ने उसे नजरअंदाज कर दिया। अमेरिका ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान आतंकियों पर कार्रवाई करता है तो उसे दोबारा मदद दी जा सकती है।
The U.S. military said it has made a final decision to cancel $300 million in aid to Pakistan that had been suspended over Islamabad's perceived failure to take decisive action against militants, in a new blow to deteriorating ties: Reuters pic.twitter.com/HsnUfFjQHf
— ANI (@ANI) September 2, 2018
बता दें पाकिस्तान नई सरकार बनने के बाद पाकिस्तान में कोई सुधार नहीं हुआ है। आतंकियों को लेकर उसकी नीतियों में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है। इस समय पाकिस्तान आर्थिक तंगी के दौर से भी गुजर रहा है। इमरान खान के सामने पाकिस्तान को आर्थिक तंगी से उबारने की बड़ी चुनौती है। हालांकि, इसके लिए इमरान ने खर्चों में कटौती करनी शुरू कर दी है। पाकिस्तान पर दुनियाभर की संस्थाओं का कर्जा है। ऐसे में अमेरिका की तरफ से मदद रुकने के बाद पाकिस्तान में आर्थिक तंगी और बढ़ सकती है।

शेयर बाजार वीकली रिपोर्ट: इस सप्ताह सेंसेक्स 1532 अंक चढ़ा, निफ्टी में 3.49% की बढ़त रही
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार गिरावट के बाद अंततः भारतीय शेयर बाजार ने इस सप्ताह के अंतिम दिन तीव्र तेजी की वापसी दिखायी एवं 16000 निफ्टी के ऊपर बंद रहने में सफल रहा। भारतीय तथा वैश्विक कारकों से सूचकांक में पूरे सप्ताह उठापठक रही। पूरे विश्व में मुद्रास्फिति में वृद्धि हो रही है एवं कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। चूंकि शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली हुई थी, ओवेरसोल्ड थे, इसलिए एक उछाल की अपेक्षा थी, वो आया भी।
सेंसेक्स भी इस सप्ताह में 1532 अंक अर्थात 2.90 % चढ़ा। बैंक निफ्टी भी मंदड़ियों के प्रभुत्व से मुक्त हो इस सप्ताह 3.49% चढ़ा। क्षेत्र विशेष में निफ्टी मेटल में सर्वाधिक 7.4% तथा उसके पश्चात रियलिटी ,ऑटो में क्रमशः 4 % की वृद्धि हुई। मंदी की बात करें तो निफ्टी आईटी 2.82% टूटा। मिड कैप एवं स्माल कैप लगभग 2%तेज हुए।
इस सप्ताह निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर 11.31 % तेज हुआ जबकि टेक महिंद्रा 5.98% गिरा। इंडिया विक्स 23.10 पर बंद हुआ जो उतारचढ़ाव के मार्केट के बने रहने का संकेत दे रहा है। ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17000 निफ्टी तथा उसके पश्चात 16800 पर है। पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 निफ्टी, उसके बाद 15800 निफ्टी पर है।
तकनीक रूप से, निफ्टी ने ट्विजर बॉटम जैसा प्रारूप बनाया है जो मार्केट के इस माह की फ्यूचर ऑप्शन एक्सपायरी तक लघु अवधि में तेजी की संभावना दर्शाता है। दैनिक चार्ट पर भी लोअर बोलिंगर बैंड से तेजी बनी है।मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड क्षेत्र से पुनर्वापसी की है।हालांकि इंडेक्स अभी भी 50 दिनों के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
उतारचढ़ाव के प्रभाव को सीमित करने के लिए लघु अवधि के निवेशकों को ऑप्शन में ट्रेड करने की सलाह है। साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी का सपोर्ट 15700 है एवं तात्कालिक अवरोध 16500, फिर 16700 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32500 तथा अवरोध 36000 पर है।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फिलिस्तीन शरणार्थियों की मदद से अमेरिका ने हाथ खींचे, UNRWA को नहीं देगा फंड
दैनिक भास्कर हिंदी: डोनाल्ड ट्रंप की WTO को धमकी- शर्तें नहीं मानी तो अमेरिका हो जाएगा बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: यूरोप और अमेरिका से खूबसूरत हैं एशिया की ये 9 जगहें
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका के फ्लोरिडा में फायरिंग, तीन की मौत 11 लोग जख्मी
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका ने रोकी फिलिस्तीन को दी जाने वाली 14 अरब रुपए की मदद