इससे पहले अमेरिका ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों की मदद भी रोक चुका है। अमेरिकी सरकार ने कहा था कि वह अब से UN की संस्था UNRWA को कोई फंड नहीं देगा। UNRWA वही संस्था है, जो फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए काम करती है। बता दें कि अमेरिका यूएन रीलिफ ऐंड वर्क्स एजेंसी (UNRWA) का सबसे बड़ा डोनर रहा है। मगर अब से फिलिस्तीन के रिफ्यूजियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी को अमेरिका कोई फंड नहीं देगा। UNRWA ने भी इस फैसले की आलोचना की है और एजेंसी पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया। वहीं स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा कि प्रशासन ने इस मुद्दे को अच्छी तरह से देखा है और फिर फैसला लिया है कि अमेरिका अब UNRWA को कोई फंड नहीं देगा।
- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- US decided to scrap the financial aid worth 300 million USD to Pakistan
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका ने रोकी पाक की 2100 करोड़ की मदद, आतंकियों पर कार्रवाई न करने की सजा
हाईलाइट
- अमेरिका के इस फैसले के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की साख और गिर गई है।
- अमेरिका ने कहा, अफगानिस्तान पिछले 17 साल से अफगानिस्तान में आतंकवादी गतिविधियां फैला रहे हैं।
- पहले भी अमेरिका ने पाकिस्तान को समझाइश दी थी, लेकिन उसने अनसुना कर दिया।
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 300 मिलियन डॉलर (2100 करोड़ रुपए) की मदद रोक दी है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इसकी वजह आतंकियों पर कार्रवाई न किए जाने को बताया है। अमेरिका के इस फैसले के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की साख और गिर गई है। इस फैसले पर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय प्रशासन ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों पर कार्रवाई न करके उन्हें सुरक्षित स्थान मुहैया करा रहा है। अफगानिस्तान में ये आतंकी पिछले 17 साल से आतंकवादी गतिविधियां फैला रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहले भी पाकिस्तान को चेतावनी दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को अपने यहां आतंकियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। इसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने भी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी, लेकिन पाकिस्तान ने उसे नजरअंदाज कर दिया। अमेरिका ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान आतंकियों पर कार्रवाई करता है तो उसे दोबारा मदद दी जा सकती है।
The U.S. military said it has made a final decision to cancel $300 million in aid to Pakistan that had been suspended over Islamabad's perceived failure to take decisive action against militants, in a new blow to deteriorating ties: Reuters pic.twitter.com/HsnUfFjQHf
— ANI (@ANI) September 2, 2018
बता दें पाकिस्तान नई सरकार बनने के बाद पाकिस्तान में कोई सुधार नहीं हुआ है। आतंकियों को लेकर उसकी नीतियों में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है। इस समय पाकिस्तान आर्थिक तंगी के दौर से भी गुजर रहा है। इमरान खान के सामने पाकिस्तान को आर्थिक तंगी से उबारने की बड़ी चुनौती है। हालांकि, इसके लिए इमरान ने खर्चों में कटौती करनी शुरू कर दी है। पाकिस्तान पर दुनियाभर की संस्थाओं का कर्जा है। ऐसे में अमेरिका की तरफ से मदद रुकने के बाद पाकिस्तान में आर्थिक तंगी और बढ़ सकती है।

गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फिलिस्तीन शरणार्थियों की मदद से अमेरिका ने हाथ खींचे, UNRWA को नहीं देगा फंड
दैनिक भास्कर हिंदी: डोनाल्ड ट्रंप की WTO को धमकी- शर्तें नहीं मानी तो अमेरिका हो जाएगा बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: यूरोप और अमेरिका से खूबसूरत हैं एशिया की ये 9 जगहें
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका के फ्लोरिडा में फायरिंग, तीन की मौत 11 लोग जख्मी
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका ने रोकी फिलिस्तीन को दी जाने वाली 14 अरब रुपए की मदद