सीपीईसी पर अमेरिकी अधिकारी के बयान अर्थहीन : चीन
बीजिंग, 26 नवंबर (आईएएनएस)। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को लेकर अमेरिकी अधिकारी द्वारा कही गई बातों को चीन ने अर्थहीन बताया है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंग श्वांग ने सोमवार को पेइचिंग में नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर अमेरिका, पाकिस्तान के राष्ट्रीय विकास व निर्माण में मदद देना चाहता है, तो उसे बकवास करने के बजाए सचमुच धन देने के अपने वचन का पालन करना चाहिए।
अमेरिका की दक्षिण एशिया मामलों की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस वेल्स ने हाल ही में कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे ने पाकिस्तान को भारी कर्ज का बोझ दिया है। साथ ही कहा था कि अमेरिका का आर्थिक सहयोग मॉडल चीन से बेहतर है।
कंग श्वांग ने कहा कि वेल्स फिर एक बार बकवास कर रही हैं। चीन व पाकिस्तान ने कई बार साफ साफ इस तरह की बातों का खंडन किया है।
उन्होंने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के निर्माण में चीन हमेशा पाकिस्तानी जनता के लाभ को ध्यान में रखता है। श्वांग ने कहा कि अमेरिका वास्तविकता की उपेक्षा कर जानबूझकर चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को और चीन-पाकिस्तान संबंधों को बर्बाद करना चाहता है।
उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका, पाकिस्तान के साथ सहयोग करना और पाकिस्तान के राष्ट्रीय विकास व निर्माण में सहायता देना चाहता ही है, तो उसे बकवास करने के बजाए सचमुच धन देकर वास्तविक कार्रवाई करनी चाहिए। अमेरिका खुद पाकिस्तान को सहायता नहीं देना चाहता और चाहता है कि दूसरे भी ऐसा ही करें। उसका मानसिक स्वास्थ्य बहुत खराब है और कार्रवाई भी अनैतिक है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   26 Nov 2019 8:01 PM IST