अमेरिका ने अफगानिस्तान में समानांतर सरकार गठन को खारिज किया

US rejects parallel government formation in Afghanistan
अमेरिका ने अफगानिस्तान में समानांतर सरकार गठन को खारिज किया
अमेरिका ने अफगानिस्तान में समानांतर सरकार गठन को खारिज किया
हाईलाइट
  • अमेरिका ने अफगानिस्तान में समानांतर सरकार गठन को खारिज किया

वाशिंगटन, 10 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका ने अफगानिस्तान में विपक्षी नेता अब्दुल्ला अब्दुल्ला के नेतृत्व में राष्ट्रपति अशरफ गनी के समानांतर एक और सरकार गठन को खारिज कर दिया है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, गनी और अब्दुल्ला ने सोमवार को काबुल में समानांतर रूप से शपथग्रहण आयोजित किए, जिसके कारण देश में एक बड़ा राजनीतिक संकट पैदा हो गया।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने एक बयान में कहा, हम कोई समानांतर सरकार बनाने तथा राजनीतिक मतभेदों को सुलझाने के लिए बल के उपयोग की किसी भी कार्रवाई का कड़ाई से विरोध करते हैं।

अफगानिस्तान सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमई खलीलजाद गनी के शपथग्रहण समारोह में मौजूद थे, जबकि अब्दुल्ला का शपथग्रहण स्थानीय नेताओं की उपस्थिति में हुआ।

यह राजनीतिक संकट सितंबर से सुलग रहा है, जब तालिबान की धमकी के बीच हुए चुनाव में लोगों की बहुत कम भागीदारी हुई और उसके बाद गनी के विरोधियों ने चुनाव में भारी धोखाधड़ी के आरोप लगाए।

समानांतर शपथग्रहण को खारिज करने के बावजूद पोंपियो ने डॉ. अब्दुल्ला के नौ मार्च के बयान की तारीफ की और उसे शांति एवं समग्रता के प्रति वचनबद्धता के जैसा बताया जो गनी के उस बयान के समान था, जिसमें उन्होंने एक समग्र सरकार पर सहमति के लिए आगामी दो सप्ताहों तक बातचीत जारी रहने की बात की थी।

Created On :   10 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story