अमेरिका-उत्तर कोरिया संवाद को लकर बेहद आशान्वित : पोम्पियो

- अमेरिका-उत्तर कोरिया संवाद को लकर बेहद आशान्वित : पोम्पियो
वाशिंगटन, 10 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि उनका देश विभिन्न स्तरों पर उत्तर कोरिया के साथ वार्ता जारी रखने को लेकर बेहद आशान्वित है। हालांकि उत्तर कोरिया ने इसके प्रति अनिच्छा के संकेत दिए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पोम्पिओ ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, हम बहुत आशावान हैं कि हम इस वार्ता को जारी रख सकते हैं, चाहे यह शिखर बैठक से परे जाकर हो। वरिष्ठ नेताओं के आने से कुछ उपयोगी गतिविधियां होंगी।
उन्होंने कहा कि लेकिन मैं कैसे, कब और समय के बारे में अभी बात नहीं करना चाहता हूं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में संकेत देते हुए कहा था कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के साथ एक अन्य शिखर बैठक के लिए तैयार हैं।
ट्रंप ने एक साक्षात्कार में कहा था, मैं समझता हूं कि वे मिलना चाहते हैं और हम निश्चित ही ऐसा करेंगे। अगर यह लाभकारी होगा तो मैं इसे करूंगा।
प्योंगयांग ने हालांकि वाशिंगटन से और बातचीत की अनिच्छा जताई है। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के अमेरिका मामलों के महानिदेशक ने कहा कि उत्तर कोरिया सामने आकर सीधे अमेरिका से बातचीत नहीं करना चाहता है। साथ ही उन्होंने दक्षिण कोरिया को प्योंगयांग के मामलों में टांग न अड़ाने की नसीहत दी थी।
Created On :   10 July 2020 10:30 PM IST