इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फूटा

Volcanic eruption in Indonesia
इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फूटा
इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फूटा
हाईलाइट
  • इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फूटा

जकार्ता, 29 नवंबर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में इली लेवेतलो ज्वालामुखी रविवार को फूट पड़ा, जिससे आसमान में 4,000 मीटर की ऊंचाई तक धुएं व राख का गुबार देखा गया।

एजेंसी फॉर वोल्कोलॉजी एंड जियोलॉजिकल डिजास्टर मिटिगेशन के हवाले से

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ज्वालामुखी के फटने से आसमान में पूरब से पश्चिम की ओर राख और धुएं का गुबार पूरी तरह से छा गया।

सिस्मोग्राफ के रिकॉर्ड से पता चला है कि सुबह करीब 10.45 बजे दस मिनट के लिए हुए इस विस्फोट का आयाम 35 मिमी था।

एजेंसी ने यहां के निवासियों और पर्यटकों को खतरे के क्षेत्र से दो किलोमीटर के दायरे में किसी भी गतिविधि को अंजाम न देने का सुझाव दिया है।

समुद्र तल से 1,018 मीटर की ऊंचाई वाले इस ज्वालामुखी आसपास के इलाके को फिलहाल अलर्ट पर रखा गया है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   29 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story