वांग यी ने ब्रिटिश विदेश मंत्री के साथ फोन पर बातचीत की

Wang Yi held a phone conversation with the British Foreign Minister
वांग यी ने ब्रिटिश विदेश मंत्री के साथ फोन पर बातचीत की
वांग यी ने ब्रिटिश विदेश मंत्री के साथ फोन पर बातचीत की
हाईलाइट
  • वांग यी ने ब्रिटिश विदेश मंत्री के साथ फोन पर बातचीत की

बीजिंग, 29 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब के साथ फोन पर बातचीत की। रॉब ने ब्रिटेन की ओर से चीन सरकार द्वारा नए कोरोना वायरस निमोनिया की रोकथाम के लिए उठाए गए प्रभावी कदमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन चीन के साथ सहयोग करके चीन को आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करेगा।

वांग यी ने कहा कि चीन ने पूरे देश में रोकथाम और नियंत्रण प्रणाली स्थापित की है और सभी काम सही तरीके से चल रहे हैं। महामारी नियंत्रित की जा सकती है और इलाज योग्य है। चीन को विश्वास है कि हम महामारी को दूर भगा सकेंगे। चीन हमेशा सार्वजनिक स्वास्थ्य में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को महत्व देता है। अब चीन ने महामारी की जानकारी समय पर अन्य देशों के साथ शेयर किया। चीन चीनी लोगों और चीन में रह रहे सभी विदेशियों की जान की रक्षा के लिए पूरी कोशिश करेगा।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   29 Jan 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story