जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुकुदा यासुओ से मिले वांग यी
बीजिंग, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 26 अक्टूबर को पेइचिंग में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुकुदा यासुओ और 15वें पेइचिंग-टोक्यो मंच में भाग लेने वाले जापन के प्रमुख प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
वांग यी ने कहा कि चीन और जापान के नेताओं ने नए युग की मांग के अनुसार द्विपक्षीय संबंध का निर्माण करने में महत्वपूर्ण सहमतियां बनाईं। जितना अधिक हम चीन-जापान संबंधों का एक नया युग खोलते हैं, उतना ही हमें आधार मजबूत करना चाहिए, विशेषकर चीन और जापान के बीच चार राजनीतिक दस्तावेजों में निर्धारित विभिन्न सिद्धांतों का पालन करना चाहिए, वचन का पालन करते हुए समुचित रूप से इतिहास और थाईवान के संवेदनशील मामलों का निपटारा करना चाहिए, ताकि द्विपक्षीय संबंधों पर हस्तक्षेप और प्रभाव से बचा जा सके।
दोनों पक्षों को आगे मानविकी आदान-प्रदान को आगे बढ़ाकर द्विपक्षीय संबंधों के विकास और दोनों पक्षों के बीच उच्चस्तरीय आवाजाही के लिए बेहतर स्थिति और वातावरण बनाना चाहिए।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   27 Oct 2019 8:00 PM IST