कांगो में इबोला के नये मामले की डब्ल्यूएचओ ने की पुष्टि

WHO confirms new case of Ebola in Congo
कांगो में इबोला के नये मामले की डब्ल्यूएचओ ने की पुष्टि
इबोला का कहर कांगो में इबोला के नये मामले की डब्ल्यूएचओ ने की पुष्टि
हाईलाइट
  • कांगो में इबोला के नये मामले की डब्ल्यूएचओ ने की पुष्टि

डिजिटल डेस्क, किन्शासा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में इबोला के नये मामले की पुष्टि की है।

चीन की संवाद समिति ने कहा कि कांगो के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बानडाका में इबोला के तीसरे मामले की पुष्टि की थी। बानडाका में ही पहला मामला भी मिला था। इससे पहले के दोनों इबोला संक्रमितों की मौत हो गई है। वे दोनों रिश्तेदार थे।

डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय कार्यालय ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुये कहा कि इबोला संक्रमण के पहले मामले के साथ यह व्यक्ति संपर्क में आया था।

डब्ल्यूएचओ ने बताया कि अब तक 444 संपर्क मामलों को चिह्न्ति किया गया है।

कांगो ने 23 अप्रैल को 14वीं बार इबोला संक्रमण के प्रसार की घोषणा की थी। कांगो में 1976 के बाद से 14वीं बार इबोला फैल रहा है। साल 2018 के बाद छठी बार इबोला संक्रमण फैल रहा है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि साल 2018 में इबोला संक्रमण के 54 और 2020 में 130 मामले दर्ज किये गये थे।

दिसंबर 2021 में कांगो ने इबोला संक्रमण के खत्म होने की घोषणा की थी। तब संक्रमण के आठ मामलों की पुष्टि हुई थी, जिसमें से छह की मौत हो गई थी।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 May 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story