शी चिनफिंग ने बाढ़ रोकथाम और बचाव की समीक्षा की

- शी चिनफिंग ने बाढ़ रोकथाम और बचाव की समीक्षा की
बीजिंग, 18 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बाढ़ की रोकथाम और बचाव के काम की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बाढ़ की रोकथाम और बचाव जनता के जान-माल की सुरक्षा, अनाज सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित है।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो ने बाढ़ की रोकथाम और बचाव के काम पर बैठक बुलाई। पार्टी के महासचिव शी चिनफिंग ने बैठक की अध्यक्षता की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस साल चीन समग्र तौर पर खुशहाल समाज का निर्माण पूरा करेगा और गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य हासिल करेगा। इस साल 13वीं पंचवर्षीय योजना का अंतिम साल भी है। बाढ़ की रोकथाम और बचाव कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। विभिन्न क्षेत्रों और विभागों को जनता के जान माल की सुरक्षा को प्राथमिकता देना चाहिए और कारगर कदम उठाना चाहिए।
बैठक में कहा गया है कि आपदा के बाद पुनर्निर्माण की योजना बनानी चाहिए और समय पर बचाव राशि का अनुदान करना चाहिए। पानी, बिजली, यातायात, संचार आदि बुनियादी संस्थापनों की मरम्मत करने के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में उत्पादन की बहाली को भी सुव्यवस्थित रूप से बढ़ाना चाहिए।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
Created On :   18 July 2020 6:30 PM IST