रूसी हमलों से यूक्रेन में मची तबाही पर बोले जेलेंस्की, हमारे मनोबल को नहीं तोड़ सकता रूस

Zelensky said on the devastation caused by Russian attacks in Ukraine, Russia cannot break our morale
रूसी हमलों से यूक्रेन में मची तबाही पर बोले जेलेंस्की, हमारे मनोबल को नहीं तोड़ सकता रूस
रूस-यूक्रेन तनाव लाइव अपडेट रूसी हमलों से यूक्रेन में मची तबाही पर बोले जेलेंस्की, हमारे मनोबल को नहीं तोड़ सकता रूस
हाईलाइट
  • आजाद रूप से जीना चाहता है यूक्रेन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस यूक्रेन जंग का आज 32 वां दिन है। रूस की ओर से यूक्रेन के कई बड़े शहरों पर हमला जारी है। तबाह हो चुके यूक्रेन के कई शहरों पर रूस ने नियंत्रण कर लिया है।

अज़रबैजान की सेना ने कराबाख इकाइयों पर ड्रोन हमले शुरू किए - रूसी रक्षा मंत्रालय

रूस के सशस्त्र बलों ने पिछले दिन चार यूक्रेनी मानव रहित हवाई वाहनों को नष्ट कर दिया, जिसमें एक ड्रोन भी शामिल था जो काला सागर के ऊपर सेवस्तोपोल की ओर उड़ रहा था, रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा

आज रूस ने  लवीव और  मारियूपोल शहरोंं पर भयंकर बमबारी की है। पश्चिमी यूक्रेन के लविवि में जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई

हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की शहर की तबाही को लेकर बयान दिया है कि अब इन शहरों में अत्यधिक तबाही हो चुकी है। जेलेंस्की ने कहा रूस यूक्रेन के मनोबल को नहीं तोड़ सकता है। यूक्रेन आजाद रूप से जीना चाहता है।   इसे लेकर  रूस की प्रतिक्रिया आई है कि रूस अब युद्ध के दूसरे चरण की ओर बढ़ रहा है।    

 लविवि नगर परिषद के अधिकारी का कहना है कि 3 विस्फोटों की आवाज सुनी गई - SKY NEWS

मनीला के दक्षिण में ताल ज्वालामुखी से उठ रहा धुआँ; उच्च जोखिम वाले समुदायों को निकाला जाएगा

Created On :   27 March 2022 8:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story