Israel-Iran War: परमाणुओं वाली जिस रिपोर्ट के बाद ईरान-इजरायल का युद्ध हुआ था शुरू, उससे ही पलट गया आईएईए, खामेनेई के देश ने कहा- 'अब युद्ध शुरू हो चुका'

परमाणुओं वाली जिस रिपोर्ट के बाद ईरान-इजरायल का युद्ध हुआ था शुरू, उससे ही पलट गया आईएईए, खामेनेई के देश ने कहा- अब युद्ध शुरू हो चुका
  • ईरान-इजरायल का युद्ध चल रहा बीते 8 दिनों से
  • आईएईए की रिपोर्ट थी कि ईरान बना रहा परमाणु हथियार
  • आईएईए के चीफ ने अपने दावे से किया इंकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच बीते आठ दिनों से लगातार युद्ध जारी है। इजरायल और ईरान के बीच के तनाव को देखकर युद्ध के खत्म होने की स्थिति नजर नहीं आ रही है। इजरायल ने ईरान की कई न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाते हुए हमला किया था। युद्ध शुरू होने के बाद दोनों ही देशों ने एक दूसरे का काफी नुकसान किया है। इस ही कड़ी में एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आईएईए (इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी) के चीफ राफेल ग्रोसी अब अपने बयान से पलटते हुए नजर आ रहे हैं। उनका दावा था कि, ईरान परमाणु हथियार बना रहा है और अब उनका कहना है कि उसके कोई भी सबूत नहीं मिले हैं।

ग्रोसी का क्या है कहना?

इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी के चीफ राफेल ग्रोसी का कहना है कि, 'ऐसा कोई सबूत नहीं है कि ईरान परमाणु हथियार बना रहा है।' ऐसा माना जा रहा है कि आईएईए की रिपोर्ट और ग्रोसी के बयान के बाद ही इजरायल ने ईरान पर निशाना साधा था। ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल के कई जगहों को ध्वस्त कर दिया था। ईरान ने बीते दिन एक हॉस्पिटल को भी निशाना बनाया था, जिसमें कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे।

रेडिएशन के कोई सबूत नहीं मिल रहे हैं- ग्रोसी

ग्रोसी का कहना है कि, 'सैटेलाइट इमेज ये साफ हो गया है कि, जहां पर परमाणु प्लांट्स पर इजरायल निशाना साध रहा है वहां पर रेडिएशन के कोई सबूत नहीं मिल रहे हैं।' जानकारी के मुताबिक, दावा किया गया था कि, इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह करने की कोशिश की है। इस युद्ध में अमेरिका के भी शामिल होने की संभावना है। अमेरिका की तरफ से इजरायल को साथ मिलेगा, साथ ही अमेरिका ने ईरान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी भी दी है।

युद्ध को लेकर खामेनेई के मुल्क का क्या है कहना?

खामेनेई के मुल्क ईरान का युद्ध को लेकर कहना है कि, आईएईए के इस बयान में अब देरी हो चुकी है। युद्ध अब शुरू हो चुका है। ईरान ने आरोप लगाया है कि आईएईए की गलत रिपोर्ट की वजह से ही इजरायल ने ईरान पर निशाना साधा है।

Created On :   20 Jun 2025 12:00 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story