IND-PAK तनाव: भारत की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पाकिस्तान के 4 एयरबेस तबाह, पड़ोसी मुल्क को भारी नुकसान

- भारत का जवाबी एक्शन
- पाकिस्तान के 4 एयरबेस तबाह
- दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हालात और भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैं। शुक्रवार रात पाकिस्तान की ओर से भारत के कई शहरों की तरफ मिसाइलें और ड्रोन्स दगी गईं। लेकिन भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया। सेना से सभी ड्रोन्स को हवा में ही तबाह कर दिया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 4 एयरबेस को तबाह कर दिया। यह चार एयरबेस नूर खान, मुरीद, रफीकी, आदमपुर है।
नुर खान एयरबेस
पाकिस्तान के रावलपिंडी में नुर खान एयरबेस स्थित है। इस एयरबेस स्थापना 1935 में की गई थी। यह एयरपोर्ट पाकिस्तानी वायुसेना का अहम एयरपोर्ट है।
रफीकी एयरबेस कहां है?
पाकिस्तान के शोरकोट में रफीकी एयरबेस है। इस एयरबेस से JF17 और मिराज जैसे लड़ाकू विमान तैनात होते हैं। वहीं, पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पर भी हमला किया गया।
लाहौर-इस्लामाबाद में धमाके
भारतीय सेना पाकिस्तान के कायराना हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान के अलग-अलग स्थानों पर बड़े धमाके हुए। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पड़ोसी मुल्क के तीन बड़े शहर लाहौल, इस्लामाबाद और लाहौर में धमाके हुए। यहां हुए धमाकों की तेज आवाज से लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। चारों तरफ खौफ मच गया।
जम्मू-कश्मीर में 5 की मौत
भारत और पाकिस्तान लगातार तीसरे दिन भी दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइलें दाग रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान एलओसी से सटे रिहायशी इलाकों में जमकर गोलीबारी की है। उसमें निर्दोष सिविलियंस की जानें चली गई हैं। बता दें, पाकिस्तान ने फिर जम्मू-कश्मीर में फायरिंग की है, जिसमें 5 मासूमों की जानें चली गई हैं।
Created On :   10 May 2025 9:22 AM IST