पाकिस्तान: एलपीजी सिलेंडर फटने से 5 लोगों की मौत, 10 घायल
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के झेलम में ग्रैंड ट्रंक रोड के पास स्थित एक तीन मंजिला इमारत में रविवार को एलपीजी सिलेंडर विस्फोट हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और करीब 10 लोग घायल हुए हैं।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अतिरिक्त उपायुक्त (राजस्व) हसन तारिक ने कहा कि पांच शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं घायलों को इलाज के लिए झेलम जिला मुख्यालय (डीएचक्यू) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तारिक ने कहा कि चार से पांच लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के लिए बचाव प्रयास जारी हैं।
विस्फोट सुबह करीब 9:45 बजे हुआ। विस्फोट की सूचना मिलने पर बचाव दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।हसन तारिक ने आगे कहा कि सभी वरिष्ठ डॉक्टर और कर्मचारी डीएचक्यू अस्पताल में मौजूद हैं। जबकि एक गंभीर रूप से घायल मरीज को रावलपिंडी के होली फैमिली अस्पताल में रेफर किया गया है। बाकी अन्य घायलों का डीएचक्यू अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 July 2023 6:23 PM IST