पाक की सफाई: अमेरिका के TRF को आतंकी संगठन घोषित करने पर पाकिस्तान की सफाई, इशाक डार बोले- सबूत दीजिए...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) को आतंकी संगठन घोषित करने के बाद पाकिस्तान की ओर से सफाई पेश की गई है। पड़ोसी मुल्क के विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने यूएस की राजधानी वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की। इस दौरान डार ने कहा कि अगर यूएस के पास टीआरएफ के खिलाफ कोई सबूत है तो हम इसका स्वागत करेंगे। पाक ने अपनी सफाई में कहा कि TRF को उन्होंने काफी सालों पहले खत्म कर दिया था। संगठन से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी।
'TRF को लश्कर-ए-तैयबा से जोड़ना गलत'
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका ने टीआरएफ को एफटीओ ( Foreign Terrorist Organization) और SDGT (Specially Designated Global Terrorist) करार दिया है। पाकिस्तान ने इस फैसले को भी स्वीकार किया। साथ ही, इससे जुड़े सबूत पेश करने के लिए भी कहा। लेकिन टीआरएफ को लश्कर-ए-तैयबा से जोड़ना ठीक नहीं है।
पहलगाम आतंकी हमले के पीछे TRF
आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ था। 26 लोगों से उनका मजहब पूछ कर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली थी जो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध रखता है। इस हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इसके तहत पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया। इस हवाई हमले में 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए थे।
Created On :   26 July 2025 11:30 AM IST