भारत-पाकिस्तान तनाव: बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने टेस्ट की अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल, पाक मीडिया का दावा

- भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव
- पड़ोसी मुल्क ने किया मिसाइल का परीक्षण
- भारत ने किया था 'टच एंड गो' रिहर्सल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान ने शनिवार (3 मई) को अब्दाली नाम की बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया है। इसका परीक्षण सोनमियानी रेंज में किया गया है। यह टेस्ट 'एक्सरसाइज इंडस' नाम के सैन्य अभ्यास के तहत किया गया। इसकी जानकारी पाकिस्तानी मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) की तरफ से आई है। अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के दौरान पाकिस्तानी सेना के स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद शाहबाज खान और स्ट्रेटेजिक प्लांस डिवीजन के DG मेजर जनरल शहरयार परवेज बट भी मौजूद थे।
भारत ने की 'टच एंड गो' रिहर्सल
उत्तर प्रदेश में बने गंगा एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट्स की शुक्रवार (2 मई) को स्मूद और सफल लैंडिंग हुई। उत्तर प्रदेश देश की रक्षा शक्ति का एक नया आधार बन रहा है। उन्नाव के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, सुल्तानपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, इटावा के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर टच एंड गो प्रेक्टिस हो चुकी है। इसके बाद अब शाहजहांपुर के गंगा एक्सप्रेसवे की करीब 3.5 किमी लंबी एयर स्ट्रिप पर भी इंडियन एयरफोर्स की तरफ से पहली बार युद्ध जैसी रिहर्सल हुई है। उस रिहर्सल में राफेल, सुखोई, मिराज-2000, मिग-29 और जगुआर जैसे फाइटर जेट्स ने दिन में टच एंड गो रिहर्सल की है, जिसके बाद अब रात में भी प्रैक्टिस होगी।
भारत-पाक तनाव
भारत के एक्शन के बाद से पाकिस्तान सहमा हुआ है, देश में डर का माहौल है। इस बीच पाकिस्तान की आर्मी ने रावलपिंडी में मीटिंग की। यह बैठक पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर की अध्यक्षता में हुई जिसमें हाई मिलिट्री ऑफिसर्स भी शामिल हुए। इस दौरान भारत के खिलाफ कई झूठे बयान दिए गए। हालांकि, सभी के चेहरों के रंग उड़े हुए थे।
Created On :   3 May 2025 3:35 PM IST