PM Modi's Maldives Visit: मालदीव पहुंचे PM मोदी, पूरी कैबिनेट संग एयरपोर्ट आए राष्ट्रपति मूइज्जू, किया भव्य स्वागत, जानें पीएम का पूरा Schedule

- मालदीव दौरे पर पीएम मोदी
- 60वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मालदीव पहुंचे पीएम
- एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं। वह अपनी ब्रिटेन की यात्रा पूरी कर शुक्रवरा (25 जुलाई) को मालदीव की राजधानी माले पहुंचे हैं। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पीएम मोदी को 60वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया है। मुइज्जू अपने पूरे कैबिनेट के साथ पीएम मोदी का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम मोदी विमान से नीचे उतर कर सबसे पहले मुइज्जू से गले मिले। इसके अलावा पीएम के स्वागत के लिए पारंपरिक नृत्य का भी आयोजन किया गया।
#WATCH | PM Narendra Modi arrives in Male, Maldives, to a warm welcome by President Mohamed MuizzuThe country's Foreign Minister, Defence Minister, Finance Minister and Minister of Homeland Security were also present to receive the PM on his arrival. pic.twitter.com/4kkZ5uVE7t— ANI (@ANI) July 25, 2025
मालदीव में लगे पीएम मोदी के पोस्टर
मालदीव में पीएम मोदी के स्वागत की खूब तैयारी की गई है। माले में पीएम मोदी और राष्ट्रपति मोइज्जू की तस्वीर के साथ जगह-जगह पर लगाई गई है। आप वीडियो में इसे देख सकते हैं-
#WATCH | Male | Prime Minister Narendra Modi to begin his two-day Maldives visit today. He will hold talks with Maldivian President Mohamed Muizzu during his visit. pic.twitter.com/mKvE3fe912
— ANI (@ANI) July 25, 2025
मालदीव में क्या-क्या करेंगे पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव यात्रा पर, मालदीव में भारत के उच्चायुक्त जी. बालासुब्रमण्यन ने कहा कि पीएम मोदी के इस दौरे से भारतीय समुदाय काफी उत्साहित नजर आ रहा है। राष्ट्रपति भवन में मुइज्जू और पीएम मोदी की कई बैठकें होंगी। बस इतना ही नहीं बल्कि कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किया जाएगा। इसके अलावा जो प्रोजेक्ट भारत की मदद से किए गए हैं उनका उद्घाटन भी किया जाएगा। वहीं, शाम को स्वतंत्रता दिवस समारोह है जिसमें हमारे प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे।
#WATCH | Male | On PM Modi's visit to Maldives, High Commissioner of India to Maldives, G. Balasubramanian says, "The Indian diaspora is very enthusiastic about receiving our Prime Minister. We would be having bilateral meetings at the level of Prime Minister and President both… pic.twitter.com/ZUZYBipLOq
— ANI (@ANI) July 25, 2025
मालदीव में रह रहे भारतीयों की प्रतिक्रिया
पीएम मोदी के दौरे को लेकर मालदीव में रख रहे भारतीयों के चेहरे पर काफी खुशी देखी जा सकती है। एक भारतीय व्यक्ति का कहना है कि वह पीएम मोदी के आने से काफी खुश हैं और उनसे मिलने के लिए बेताब हैं। पीएम यहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आ रहे हैं।
#WATCH | Male, Maldives | Another member of the Indian diaspora says, "We are very excited to meet him. I have also been working here for the last 15 years." pic.twitter.com/26fP6qYi6f
— ANI (@ANI) July 25, 2025
Created On :   25 July 2025 12:30 PM IST