PM Modi's Maldives Visit: मालदीव पहुंचे PM मोदी, पूरी कैबिनेट संग एयरपोर्ट आए राष्ट्रपति मूइज्जू, किया भव्य स्वागत, जानें पीएम का पूरा Schedule

मालदीव पहुंचे PM मोदी, पूरी कैबिनेट संग एयरपोर्ट आए राष्ट्रपति मूइज्जू, किया भव्य स्वागत, जानें पीएम का पूरा Schedule
  • मालदीव दौरे पर पीएम मोदी
  • 60वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मालदीव पहुंचे पीएम
  • एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं। वह अपनी ब्रिटेन की यात्रा पूरी कर शुक्रवरा (25 जुलाई) को मालदीव की राजधानी माले पहुंचे हैं। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पीएम मोदी को 60वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया है। मुइज्जू अपने पूरे कैबिनेट के साथ पीएम मोदी का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम मोदी विमान से नीचे उतर कर सबसे पहले मुइज्जू से गले मिले। इसके अलावा पीएम के स्वागत के लिए पारंपरिक नृत्य का भी आयोजन किया गया।

मालदीव में लगे पीएम मोदी के पोस्टर

मालदीव में पीएम मोदी के स्वागत की खूब तैयारी की गई है। माले में पीएम मोदी और राष्ट्रपति मोइज्जू की तस्वीर के साथ जगह-जगह पर लगाई गई है। आप वीडियो में इसे देख सकते हैं-

मालदीव में क्या-क्या करेंगे पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव यात्रा पर, मालदीव में भारत के उच्चायुक्त जी. बालासुब्रमण्यन ने कहा कि पीएम मोदी के इस दौरे से भारतीय समुदाय काफी उत्साहित नजर आ रहा है। राष्ट्रपति भवन में मुइज्जू और पीएम मोदी की कई बैठकें होंगी। बस इतना ही नहीं बल्कि कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किया जाएगा। इसके अलावा जो प्रोजेक्ट भारत की मदद से किए गए हैं उनका उद्घाटन भी किया जाएगा। वहीं, शाम को स्वतंत्रता दिवस समारोह है जिसमें हमारे प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे।

मालदीव में रह रहे भारतीयों की प्रतिक्रिया

पीएम मोदी के दौरे को लेकर मालदीव में रख रहे भारतीयों के चेहरे पर काफी खुशी देखी जा सकती है। एक भारतीय व्यक्ति का कहना है कि वह पीएम मोदी के आने से काफी खुश हैं और उनसे मिलने के लिए बेताब हैं। पीएम यहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आ रहे हैं।

Created On :   25 July 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story