भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर: पीएम मोदी की ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर और भारतीय समुदाय से हुई मुलाकात, किंग चार्ल्स तृतीय से भी करेंगे मुलाकात

- ब्रिटिश समकक्ष स्टार्मर को भारत आने का दिया न्योता
- पीएम मोदी ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर
- स्टार्मर ने पीएम मोदी की यात्रा के दौरान एफटीए को बताया बड़ी जीत बताया
- पीएम मोदी की लंदन यात्रा से प्रवासी भारतीय समुदाय उत्साहित
डिजिटल डेस्क, लंदन। भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर साइन हो गए हैं। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री मौजूद रहे। पीएम मोदी की लंदन यात्रा को लेकर भारतीय समुदाय में उत्सुकता का माहौल था। पीएम मोदी ने भारतीय सुमदाय से मुलाकात की। दो दिवसीय ब्रिटिश दौरे पर गए पीएम मोदी की ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर से मुलाकात हुई।
पीएम मोदी ने आतंकवादी हमले की कठोर निंदा के लिए प्रधानमंत्री स्टार्मर और उनकी सरकार का आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा अतिवादी विचारधारा वाली शक्तियों को लोकतांत्रिक आजादी का दुरुपयोग नहीं करने दिया जा सकता। पीएम मोदी ने कहा सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना जरूरी है। आज के युग की मांग विस्तारवाद नहीं विकासवाद ही है। पीएम मोदी किंग चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे। यात्रा के दौरान उनकी भारत और ब्रिटेन, दोनों के व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत की भी योजना है।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उनके ब्रिटिश समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टारमर की उपस्थिति में समझौते पर साइन किए। भारतीय अधिकारियों के अनुसार, इस एफटीए से 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात को फायदा होने की उम्मीद है। इससे ब्रिटिश कंपनियों के लिए भारत में व्हिस्की, कारों और अन्य प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट सरल हो जाएगा। इससे समग्र बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा।
पीएम मोदी ने आज के दिन को ऐतिहासिक दिवस बताते हुए कहा मुझे खुशी है कि कई सालों की मेहनत के बाद आज दोनों देशों ने एफटीए समझौता हुआ है। ये समझौता महज आर्थिक साझेदारी नहीं है, बल्कि साझा समृद्धि की प्लानिंग है। ये समझौता भारत के युवाओं, किसानों, मछुआरों और MSME क्षेत्र के लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित होगा।
Created On :   24 July 2025 6:17 PM IST