India-UK FTA Deal: 'कारों से लेकर मेडिकल डिवाइस और कपड़ों तक...', भारत और UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के बाद जानें क्या-क्या होगा सस्ता

- भारत और यूके बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो चुका है
- दोनों देशों में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे
- भारत के 99 फीसदी सामान यूके में जीरो टैरिफ पर निर्यात होंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करीब तीन साल की बातचीत के बाद भारत और यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (मुक्त व्यापार समझौता) हो चुका है। गुरुवार (24 जुलाई) को भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर के बीच लंदन में मुलाकात के दौरान इस डील पर साइन हुए। इस एग्रीमेंट से दोनों देशों में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
इस समझौते के बाद अब भारत के करीब 99 फीसदी सामानों को यूके में जीरो टैरिफ पर निर्यात किया जाएगा। वहीं यूके से 99 फीसदी सामान तीन प्रतिशत टैरिफ पर आयात होंगे। इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होकर 120 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।
क्या-क्या होगा सस्ता?
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के बाद यूके से आयात होने वाले सामानों पर औसत टैरिफ 15 प्रतिशत से घटकर 3 प्रतिशत होगा। इस तरह आने वाले 10 साल में 85 फीसदी सामान टैरिफ मुक्त होंगे। इससे कई चीजें सस्ती होंगी।
1. व्हिस्की और जिन
यूके से आयात होने वाली स्कॉच व्हिस्की और जिन की कीमत इस समझौते के बाद कम होंगी। इन पर भारत का टैरिफ 150 से घटकर 75 प्रतिशत हो जाएगा। बाद में समझौते के दसवें साल तक इसे घटाकर 40 प्रतिशत कर दिया जाएगा। जो स्कॉच की बोतल अभी 5000 रुपए की आती है वो घटकर 3500 रुपए में मिलेगी।
2. लग्जरी कारें
UK की जगुआर लैंड रोवर और रोल्स-रॉयस जैसी कारों पर टैरिफ 100% से घटकर कोटा सिस्टम के तहत 10% तक आ जाएगा। इससे इन कारों की कीमत 20 से 30 फीसदी तक कम हो जाएंगी।
3. खाद्य और पेय पदार्थ
UK से इम्पोर्ट (आयात) होने वाले सैल्मन, लैंब, चॉकलेट, बिस्किट और सॉफ्ट ड्रिंक्स पर टैरिफ कम होगा। जिससे इनकी कीमतें घटेंगी।
4. कॉस्मेटिक्स और मेडिकल डिवाइस
यूके के कॉस्मेटिक्स, मेडिकल उपकरण और एयरोस्पेस पार्ट्स पर कम टैरिफ लगने से इनकी कीमतें कम होंगी।
5. फैशन और कपड़े
ब्रिटेन से आयात होने वाले ब्रांडेड कपड़े, फैशन प्रोडक्ट्स और होमवेयर की कीमतें भी घटेंगी। वहीं फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान भी सस्ते होंगे।
Created On :   24 July 2025 9:11 PM IST