India-Philipines Relations: भारत के पांच दिवसीय दौरे पर फिलीपींस के राष्ट्रपति, पीएम मोदी से आज करेंगे मुलाकात

भारत के पांच दिवसीय दौरे पर फिलीपींस के राष्ट्रपति, पीएम मोदी से आज करेंगे मुलाकात
  • राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू से फिलीपींस करेंगे मुलाकात
  • भारत और फिलीपींस के बीच होंगे कई अहम समझौते
  • इस दौरान चीन ने जताया ऐतराज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान भारत पहुंच गए हैं। वो आज देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस बीच दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर सहमति बन सकती है। इस बीच साउथ चाईना सी में भारत और फिलीपींस के बीच साझा हुए मेरीटाइम पेट्रोलिंग को लेकर चीन ने ऐतराज जाहिर किया है।

माना जा रहा है कि भारत और फिलीपींस के बीच व्यापार, रक्षा-सुरक्षा, कृषि, फार्मा, हेल्थकेयर और डिजिटल टेक्नोलॉजी जैसे कई मुद्दों पर साझेदारी हो सकती है।

दोनों देशों के बीच संबंध हुए मजबूत

दरअसल, साल 2023 में फिलीपींस को भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस भेजी थी। फिसीपींस ने इस मिसाइल को अपने समुद्री तटों पर तैनात की है। ये चीन से फिसीपींस की सुरक्षा करती है। वहीं, पिछले कुछ सालों से दोनों देशों को बीच संबंध बहुत मजबूत हुए हैं।

इसी वजह से भारतीय नौसेना के पूर्वी फ्लीट के तीन युद्ध जहाज इस वक्त फिलीपींस के दौरे पर है। फ्लीट के कमांडिंग इन चीफ रियर एडमिरल सुशील मेनन इन दिनों फिलीपींस की राजधानी मनीला के दौरे पर है।

चीन के रक्षा मंत्रालय कर रहा विरोध

चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सीनियर कर्नल तियान जुनली ने कहा, "3-4 अगस्त को चीन की दक्षिणी थिएटर कमांड की नौसेना ने साउथ चाईना सी में रूटीन गश्त किया था। इस दौरान दूसरे देशों की नौसेना की ओर से किए गए सैन्य गतिविधियां और हाइप पूरी तरह नियंत्रण में है।"

Created On :   5 Aug 2025 2:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story