रिहाई और हमले: रूस -यूक्रेन के बीच कैदियों की अदला बदली के बीच मॉस्को ने कीव पर किए कई हवाई हमले, दर्जनभर लोगों की मौत

- लगातार दो दिन हुई कैदियों की अदला-बदली
- जेलेंस्की बोले- 30 से अधिक शहरों और गांवों पर हुए हमले
- पिछले हफ्ते इस्तांबुल में दोनों पक्षों के बीच हुई बैठक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच कैदियों की अदला बदली जारी है, इस दौरान मॉस्को के कीव पर हमले भी जारी हैं। रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए। मिली जानकारी के अनुसार रूसी हमलों में 12 लोगों की मौत हो गई। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने जानकारी देते हुए कहा कि रविवार सुबह तीन बजे तक राजधानी में 10 लोग घायल हो चुके हैं। यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने एक्स पर कहा कि रात भर की नींद हराम करने के बाद यूक्रेन में रविवार की सुबह मुश्किल भरी रही।
यूक्रेन की आपातकालीन सेवा के मुताबिक कीव क्षेत्र में ही चार लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। मेयर ने बताया कि होलोसिव्स्की जिले में एक छात्रावास पर ड्रोन से वार हुआ। एक घर की दीवार गिर गई, जबकि एक घर तबाह हो गया। आपातकालीन सेवा के अनुसार कीव के पश्चिम में स्थित ज़ाइटॉमिर क्षेत्र में 8, 12 और 17 वर्ष की आयु के तीन बच्चों की मौत हो गई। 12 लोग घायल हो गए। पश्चिमी यूक्रेन के खमेलनित्सकी क्षेत्र में चार लोगों की मौत हो गई। दक्षिणी यूक्रेन के मायकोलाइव क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
आपको बता दें पिछले हफ्ते इस्तांबुल में हुई बैठक में दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत के पहले चरण में सैकड़ों सैनिकों और नागरिकों की अदला-बदली की गई। यह समझौता 3 साल पुराने युद्ध में युद्ध विराम तक पहुंचने के असफल प्रयासों के बीच सहयोग जैसा था। शुक्रवार से दोनों देशों के बीच शुरू हुई कैदियों की अदला-बदली एक जटिल अदला-बदली का पहला चरण था। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी मिसाइलों और ड्रोनों ने यूक्रेन के 30 से अधिक शहरों और गांवों पर हमला किया।
यूक्रेनी आपातकालीन सेवा ने कहा कि रूस ने हमले में 69 मिसाइलों और 298 ड्रोन का उपयोग किया। वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने रात भर में 110 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया। दो दिन तक दोनों देशों के बीच कैदियों की अदला बदली हुई, पहले दिन यानि शुक्रवार को 390 और दूसरे दिन शनिवार को 307 की अदला बदली हुई।
Created On :   25 May 2025 4:27 PM IST