ऑपरेशन सिंदूर के बाद: स्कॉटलैंड के प्रथम मंत्री जॉन स्विनी ने सोशल मीडिया पर दी अपनी प्रतिक्रिया

- पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर भारत की एयरस्ट्राइक
- संघर्ष से बचने के लिए शांति व बातचीत का किया आग्रह
- दुनिया संघर्ष को बढ़ता देख चुप नहीं रह सकती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर भारत ने मंगलवार देर रात एयर स्ट्राइक की। भारतीय सेना ने सैकड़ों से आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया। इसे लेकर स्कॉटलैंड के प्रथम मंत्री जॉन स्विनी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया। प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा मैं आज रात कश्मीर में हुई घटनाओं से बहुत चिंतित हूं और संघर्ष से बचने के लिए शांति व बातचीत का आग्रह करता हूं।
कंजर्वेटिव पार्टी के लॉर्ड तारिक अहमद ने युद्ध के लिए पूरी संभावनाओं की चेतावनी देते हुए कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर पर मिसाइल हमले दो परमाणु हथियार संपन्न पड़ोसी मुल्कों के बीच तनाव को बढ़ाने वाला कदम है - आज रात युद्ध की संभावना वास्तविक है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा हमें इस संघर्ष को बढ़ने से रोकने के लिए तत्काल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बातचीत की आवश्यकता है, जिसके न केवल क्षेत्र बल्कि व्यापक विश्व के लिए गंभीर नतीजे होंगे।
आपको बता दें स्कॉटलैंड के प्रथममंत्री का पद प्रधानमंत्री के समकक्ष होता है। लेबर पार्टी की सरकार के सांसदों में से स्टेला क्रेसी ने सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया । उन्होंने कहा भारत सरकार द्वारा आज रात जम्मू कश्मीर में सैन्य हवाई हमले किए जाने से मैं बहुत चिंतित हूं। दुनिया इस संघर्ष को बढ़ता देख चुप नहीं रह सकती और साथ ही इस क्षेत्र में निर्दोष नागरिकों को नुकसान पहुंचने का खतरा भी बढ़ रहा है। सभी संबंधित पक्षों को संयम बरतना चाहिए।
Created On :   7 May 2025 6:54 PM IST