Pahalgam Attack: भारत-पाक में से US किसके साथ? अमेरिका ने की एस जयशंकर और शहबाज शरीफ से बात, जानें क्या हुई चर्चा

भारत-पाक में से US किसके साथ? अमेरिका ने की एस जयशंकर और शहबाज शरीफ से बात, जानें क्या हुई चर्चा
  • भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव
  • अमेरिकी विदेश मंत्री ने की एस जयशंकर से की बात
  • पाक ने की अमेरिका से अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध पहले ही कुछ ठीक नहीं थे। लेकिन पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद माहौल और भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गया है। भारत ने पाक के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। वहीं, पड़ोसी मुल्क भी अब देखा-देखी करने से बाज नहीं आ रहा। इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर से फोन पर बात की है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी बात की। इस दौरान शहबाज शरीफ ने रुबियो से एक अपील भी की।

पाक की यूएस से अपील

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री ने अपील की है कि वह भारत पर अपनी बयानबाजी कम करने और थोड़ा जिम्मेदारी से पेश आने के लिए कहें। पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि भारत, पाकिस्तान को उकसा रहा है जिससे माहौल खराब हो सकता है।

एस जयशंकर से हुई चर्चा?

मार्को रुबियो ने शहबाज शरीफ के साथ एस जयशंकर से भी बात की। उन्होंने अपील की है कि दोनों देश बातचीत के जरिए आपसी तनाव को कम करें और शांति की ओर काम करें। आपको बता दें कि, यूएस के विदेश मंत्री ने शहबाज शरीफ और एस जयशंकर से अलग-अलग बात की है।

आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का साथ दिया था। उन्होंने साफ कर दिया था कि यूएस आतंकवाद के खिलाफ है। ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका, भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है।

Created On :   1 May 2025 8:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story