America Tariff: अब मेक्सिको और यूरोपीय संघ पर डोनाल्ड ट्रंप ने कसा टैरिफ का शिकंजा, 30 प्रतिशत लगाने का लिया फैसला

- अमेरिका का मेक्सिको और यूरोपीय का बड़ा फैसला
- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और यूरोपीय संघ ने लगाया टैरिफ
- 30 प्रतिशत लगाने का लिया फैसला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब मेक्सिको और यूरोपीय संघ पर टैरिफ का शिकंजा कस दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को दोनों देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इस संबंध में ट्रंप ने मेक्सिको और यूरोपीय संघ के लिए टैरिफ को लेकर पत्र जारी किया है। उन्होंने ऐलान किया है कि अगले महीने की शुरुआत से यानी 1 अगस्त से मेक्सिको और यूरोपीय संघ से इंपोर्ट होने वाले सभी सामानों पर अमेरिका में 30 प्रतिशत टैरिफ लागू किया जाएगा।
अमेरिका ने मेक्सिको और यूरोपीय संघ पर लगाया टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मेक्सिको और यूरोपीय संघ को भेजे गए टैरिफ पत्रों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर शेयर किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पार्डो को अमेरिका की ओर से लगाए जाने वाले टैरिफ को लेकर पत्र लिखा है। पत्र में ट्रंप ने लिखा, "यह मेरे लिए एक बड़े सम्मान की बात है कि मैं आपको यह पत्र भेज रहा हूं, जो हमारे व्यापारिक संबंधों की मजबूती और प्रतिबद्धता को दिखाता है. इसके साथ, इस तथ्य को भी दर्शाता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने मेक्सिको के साथ मिलकर काम करना जारी रखने को लेकर अपनी सहमति जताई है।"
पत्र में आगे लिखा गया, "दोनों देशों के मजबूत संबंधों के बावजूद, अमेरिका ने मेक्सिको पर टैरिफ इसलिए लगाए हैं ताकि देश में फैले फेंटेनाइल संकट से निपटा जा सके। यह संकट आंशिक रूप से मेक्सिको की उन कार्टेल्स को रोकने में विफल होने के कारण सामने आया है, जो ऐसे सबसे घिनौने लोगों से बनी हैं, जो इन मादक पदार्थों को हमारे देश में भर रहे हैं।"
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने पत्र में यह भी कहा, "मेक्सिको सीमा सुरक्षा में मेरी मदद करता रहा है, लेकिन जो मेक्सिको ने किया है, वह पर्याप्त नहीं है। मेक्सिको अब तक उन कार्टेल्स को नहीं रोक पाया है, जो पूरे नॉर्थ अमेरिका को एक नार्को-ट्रैफिकिंग के खेल का मैदान बनाने की कोशिश कर रहे हैं और जाहिर है, मैं ऐसा नहीं होने दे सकता!"
ट्रंप ने 30 प्रतिशत टैरिफ लगाने का किया ऐलान
उन्होंने कहा, "1 अगस्त, 2025 से अमेरिका मेक्सिको से आने वाले सभी सामानों पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा, जो अन्य सभी सेक्टोरल टैरिफ से अलग होगा।" अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेन को भी अमेरिकी टैरिफ को लेकर पत्र भेजा है। ट्रंप ने पत्र की शुरुआत में हीं कहा, "हम 1 अगस्त, 2025 से यूरोपीय संघ से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर केवल 30% का टैरिफ लगाएंगे, जो सभी सेक्टोरल टैरिफ से अलग होगा। इसके अलावा, जो सामान उच्च दरों पर बचने के लिए ट्रांसशिप की जाएगी, उन पर उतना ही उच्च टैरिफ लागू किया जाएगा।"
इसके बाद ट्रंप ने अपनी चिट्ठी में कहा कि 30 प्रतिशत का यह आंकड़ा उस अंतर को खत्म करने के लिए जरूरी नंबर से काफी कम है, जो अमेरिका का यूरोपीय संघ के साथ व्यापार घाटे को लेकर है।
उन्होंने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, यूरोपीय कमेटी पर किसी तरह का कोई भी टैरिफ नहीं लगेगा अगर यूरोपीय संघ या यूरोपीय संघ के भीतर की सभी कंपनियां अमेरिका में अपने उत्पादों को बनाने का फैसला करतीं हैं। असल में हम सभी तरह के अप्रूवल्स को तेजी से, पेशेवर ढंग से और नियमित तरीके से, दूसरे शब्दों में कहें तो बस चंद हफ्तों में हासिल करने की हर संभव कोशिश करेंगे।"
Created On :   12 July 2025 11:12 PM IST