IPL 2025: बेकार गई आयुष-जडेजा की मेहनत, आखिरी गेंद तक चले मैच में CSK को 2 रनों से झेलनी पड़ी हार

- आखिरी गेंद तक चले मैच में CSK को 2 रनों से झेलनी पड़ी हार
- RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिया था 214 रनों का टारगेट
- CSK के लिए आयुष ने 94 रन तो जडेजा ने नाबाद रहकर बनाए 77 रन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 रनों से जीत हासिल की। शनिवार को ऐतिहासिक एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट खड़ा किया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस लक्ष्य का आखिरी गेंद तक पीछा किया लेकिन 5 विकेटों के नुकसान पर केवल 213 रन ही जोड़ सकी। आरसीबी ने इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के पहले स्थान पर पहुंच गई है।
आरसीबी के दिए 214 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी तेज शुरुआत की थी। इस दौरान सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने टीम के पारी को काफी शानदार शुरुआत दिलाई थी। लेकिन दूसरी छोर पर पारी की शुरुआत करने उतरे शेख रशीद काफी सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। वहीं, सैम करन भी इस दौरान क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए थे। वह केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए थे।
लेकिन इसके बाद आयुष और दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मिलकर शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को काफी तेजी से आगे बढ़ाने लग गए। इस दौरान आयुष 94 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, जडेजा ने नाबाद रहकर टीम की पारी को संभाले रखा और नाबाद रहकर 77 रन बनाए। लेकिन दूसरी छोर से साथ ना मिल पाने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में एक बार फिर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फ्लॉप दिखाई दिए। वह केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए थे।
Created On :   3 May 2025 11:24 PM IST