Srinagar Blast: नौगाम थाना विस्फोट में जान गंवाने वालों की संख्या 9 तक पहुंची, 29 घायल, दिल्ली टेरर ब्लास्ट से क्या है कनेक्शन?

नौगाम थाना विस्फोट में जान गंवाने वालों की संख्या 9 तक पहुंची, 29 घायल, दिल्ली टेरर ब्लास्ट से क्या है कनेक्शन?
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बड़ा ब्लास्ट हुआ। नौगाम पुलिस स्टेशन के भीतर हुए इस धमाके में मृतकों की संख्या बढ़ कर 9 तक पहुंच गई है। वहीं, करीब 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह वही पुलिस स्टेशन है जहां दिल्ली टेरर ब्लास्ट में पकड़े गए संदिग्धों को रखा गया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में हुए धमाके से लोग अब तक उभर नहीं पाए थे कि जम्मू-कश्मीर में भी एक भीषण विस्फोट हुआ है। श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन के भीतर हुए इस धमाके में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं, करीब 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त है। बताया जा रहा है कि अमोनियम नाइट्रेट में बड़ा धमाका हुआ है जो जब्त कर के थाने में रखा गया था।

इसी थाने में थे दिल्ली धमाके में पकड़े गए संदिग्ध

आपको बता दें कि, जिस थाने में ब्लास्ट हुआ है उनमें दिल्ली टेरर विस्फोट मामले में पकड़े गए संदिग्ध यहीं रखे गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद से बरामद की गई विस्फोट सामग्री के सैंपल लिए जा रहे थे। इस दौरान आकस्मिक धमाका हो गया। धमाका इतना भीषण था कि इलाके में चीख-पुकार मच गई।

बीती रात हुए विस्फोट पर स्थानीय निवासी शफाद अहमद ने कहा कि कल रात लगभग 11.20 बजे एक जोरदार विस्फोट हुआ। हम हिल गए। हम बाद में सो गए और आज सुबह हमें इसके बारे में पता चला। हम यहां खुद ही चीजें देखने आए थे। लेकिन वे हमें यहां अपने रिश्तेदारों के पास नहीं जाने दे रहे हैं। मेरे रिश्तेदार पुलिस स्टेशन के पास रहते हैं। मैं उनसे बात नहीं कर पाया हूं। वे (सुरक्षाकर्मी) हमें उनसे मिलने नहीं दे रहे हैं, लेकिन वे इसमें मदद भी नहीं कर सकते। मैंने अपने जीवन में कभी इतना जोरदार विस्फोट नहीं सुना था।

धुएं का गुबार आया नजर

थाने में हुए भयानक धमाके के बाद धुएं का गुबार उठा और हर तरफ आग ही आग देखी गई। वहीं, धमाके में जख्मी हुए सभी सुरक्षाकर्मियों को आनन-फानन में हॉस्पिटल में एड्मिट करवाया गया ताकि जल्द से जल्द इलाज किया जा सके।

Created On :   15 Nov 2025 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story