Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर दिखना चाहती हैं एकदम परफेक्ट तो, हाथों में मेहंदी लगाना ना भूलें, यहां हैं 5 शानदार डिजाइन्स

By - Bhaskar Hindi |2 Oct 2025 2:51 PM IST
- 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा करवा चौथ
- महिलाएं पति के लिए रखती हैं व्रत
- अच्छे से तैयार होकर सेलिब्रेट करें त्योहार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है। हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं। वहीं, संध्या पूजा के बाद पति के हाथों से पानी पी कर व्रत तोड़ती हैं। आपको बता दें कि, चांद दिखने पर ही संध्या पूजा की जाती है, जिसमें चांद को छलनी से देख कर जल का अर्घ दिया जाता है। संध्या पूजा के लिए महिलाएं बहुत खुशी से तैयार होती हैं और सोलह श्रृंगार करती है। सोलह श्रृंगार में मेंहदी का खास महत्व माना जाता है। यही वजह है कि हम आपके लिए कुछ शानदार और ट्रेंडी मेंहदी डिजाइन आइडियाज लेकर आए हैं। हाथों में सुंदर मेंहदी डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है। तो चलिए इन डिजाइन्स पर एक नजर डालते हैं।
Created On :   2 Oct 2025 2:51 PM IST
Next Story