Mobile And Children: आपके बच्चे भी दिनभर फोन में घुसे रहते हैं तो हो जाएं अलर्ट, नहीं तो बिहेवियर में आ सकते हैं ये बदलाव

आपके बच्चे भी दिनभर फोन में घुसे रहते हैं तो हो जाएं अलर्ट, नहीं तो बिहेवियर में आ सकते हैं ये बदलाव
  • अपने बच्चों पर दें खास ध्यान
  • बच्चे ज्यादा फोन चलाते हैं तो रहें अलर्ट
  • बिहेवियर में आ सकता है बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जैसे की हम सब देख रहे है कि आजकल फोन कि लत बच्चों में ज्यादा दिखाई दे रही है। आजकल छोटे-छोटे बच्चो के हाथों में फोन देखना आम बात सी हो गई है. पैरेंट्स बच्चो के मनोरजंन के लिए मोबइल फोन दे देते है। लेकिन धीरे-धीरे यह आदत बन जाती है। क्या अपने यह बात कभी गौर कि है कि दिनभर मोबाइल फोन चलाने से बच्चों के बिहेवियर मे बदलाव आने लगता है। क्या आपका बच्चा भी फोन में ही घुसा रहता है और अब वो पहले जैसा नहीं रहा? अगर हां तो हम बताने वाले 5 ऐसे बदलाव जो ज्यादा मोबइल फोन चलाने से बच्चो में देखने को मिल रहे हैं।

नींद न आना

अगर आपके बच्चे ज्यादा समय तक फोन चलाएंगे तो उन्हें सोने में दिक्कत का सामना करना पडे़गा। नींद पूरी न होने से चिड़चिड़ाहट पैदा होती है।

छोटी-छोटी चीजों के लिए जिद्द करना

बच्चों में मोबाइल की लत लगने के बाद वो 'ना' सुनने के लिए तैयार ही नहीं होते। वो ये चातहे हैं कि उनके मुंह से जो भी निकले उन्हें वो मिल जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो वो चिल्लाते हैं और जिद्द करने लगते हैं।

अपनों से दूर होना

पूरे टाइम फोन में घुसे रहने से बच्चों की आउटडोर एक्टिविटीज बंद हो जाती है। वो अपने दोस्तों के साथ नहीं बल्कि फोन में गेम्स खेलना पसंद करने लगते हैं। इससे वो अपनों से दूर होने लगते हैं और उन्हें अकेले समय बिताना अच्छा लगने लगता है। कई बार तो ये भी देखा गया है कि बच्चें अपने मां-पिता को बातें बनाता ही बंद कर देते हैं।

Created On :   1 May 2025 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story