हर कोई चाहता है कि कोई हो, जो उसको सुने और समझे। आज के समय में हर कोई इतना व्यस्त है कि उनके पास एक दूसरे से बात तक करने के लिए समय नहीं है और रिश्तों में आई दूरियों की ये सबसे बड़ी वजह है। आप ऐसा बिल्कुल न होनें दे अपने पार्टनर को पर्याप्त समय दें,उनसे बात करें उन्हें सुनें। जब वो बोलें तो बात को बीच में काटकर अपनी बात न शुरु करें इससे पार्टनर को लगता है कि आप उसकी बात जानने में कम इंट्रेस्ट रखते हैं इसलिए उनकी बात खत्म होने के बाद ही अपनी बात शुरु करें।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Lifestyle
- 5 tips for a healthy relationship,become good to great partner
दैनिक भास्कर हिंदी: एक अच्छा पार्टनर बनने के लिए अपनाएं ये खास 5 टिप्स
डिजिटल डेस्क । समाज में कुछ रिश्ते जन्म के साथ बनते हैं और कुछ रिश्ते जन्म के बाद बनते हैं। ऐसे ही एक रिश्ता है पति-पत्नी का। कहने को ये रिश्ता दो व्यक्तियों के बीच होता है, लेकिन ये दो व्यक्ति ही आपस में बहुत सारे रिश्ते निभाते हैं। जरूरत पड़ने पर ये दो व्यक्ति एक दूसरे के प्रति माता-पिता, भाई-बहन जैसे रिश्ते भी निभाते हैं। सर्दी-गर्मी जैसे मौसम की तरह प्यार और तकरार करते हुए पति-पत्नी एक दूसरे का साथ जिंदगी भर देते हैं, लेकिन कभी-कभी इस रिश्ते में प्यार और तकरार का संतुलन बिगड़ जाता है। प्यार कम हो जाता है और तकरार वाला पलड़ा ऊंचा हो जाता है। परिणामस्वरूप आपस में अनबन होने लगती है और प्यार हवा हो जाता है । जिसका नुकसान दोनों को ही भुगतना पड़ता है। बात काफी बिगड़ ना जाए इसके लिए हम कुछ आसान टिप्स आपको बता रहें है।


किसी भी रिश्ते की शुरुआत में कपल दोस्तों की तरह बात करता है ,मजाक होते हैं मस्ती होती है लेकिन समय बीतने के साथ वो सारी मस्ती धरी की धरी रह जाती है आपसी बात भी सिर्फ बच्चों और घर और काम को लेकर होती है, लेकिन आप ऐसा न होने दें अपने रिश्तें के अलग से समय निकालें और उस समय को सिर्फ और सिर्फ अपने पार्टनर के लिए डेडिकेट करें। वो करें जो आप दोनों को खुशी देता हो।

कभी भी किसी गलती के लिए दूसरे पर इल्जाम न लगाए परेशानी को थोपने की बजाए बांटने का प्रयास करें। किसी भी लड़ाई में दूसरे को गलत साबित न करने की कोशिश करें बल्कि लड़ाई की वजह जानकर बैठकर समस्या का निदान करने का प्रयास करें।

कोई भी काम समझौता समझ कर न करें बल्कि उस बात के लिए अपने पहलू अपने पार्टनर को समझाएं और सहमति से काम करें। अगर आपका पार्टनर नहीं समझ पा रहा तो आप उसका पहलू जानकर बीच का रास्ता निकालकर रिश्तों को smooth बनाने की कोशिश करें।

कभी भी दूसरे को गलत साबित करके आपको कुछ हासिल नहीं होगा तो अगर आपसे गलती हुई है तो उसको मानकर माफी मांगना सीखें। एक sorry आपके पारिवारिक जीवन को बेहतर बना सकता है। ठीक ऐसे ही माफ करने की आदत भी डालें ऐसा न हो कि आपका पार्टनर आपसे माफी मांग रहा है और आप अपने इगो के सामने नहीं झुक पायी और आपका रिश्ता अहंकार की भेंट चढ़ जाए। इसलिए माफी मांगने के साथ माफ करना भी सीखें।

अपने रिश्ते को रोमांचक बना कर रखें और हर तरीके से अपने रिश्ते में ताजगी बनाए रखने का प्रयास करें। अपने पार्टनर की जरुरतों और ख्वाहिशों को समझे और उन्हें पूरा करने की कोशिश करें।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।