अटलांटा स्थित इमोरी यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने करीब 3 हजार प्रतिभागियों पर की गई स्टडी के बाद डेटा इक्ट्ठा किया जो इस बात को दर्शाता है कि किसी की शादी को लंबा चलने के लिए कपल्स के बीच एज गैप कितना होना चाहिए। इस स्टडी में डिवॉर्स, रिलेशनशिप और बच्चों से जुड़े कई फैक्ट्स का भी खुलासा हुआ।
- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
- कोरोनाः दिल्ली के अस्पतालों में हालत खराब, ICU के सिर्फ 42 बेड उपलब्ध
- दिल्ली: 22 अप्रैल से AIIMS में ओपीडी बंद रहेगी
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
ऐज गैप बनता है डाइवोर्स की बड़ी वजह-स्टडी
डिजिटल डेस्क । आज कल जब प्यार और शादी की बात आती है तो लोग ना तो कुंडलियां देखते है, ना स्टेटस और ना ही उम्र बस दो लोंगो के थॉट्स मिल जाएं तो शादियां हो जाती है। लेकिन हाल ही में हुए रिसर्च के मुताबिक कपल्स के बीच एज गैप शादीशुदा जिंदगी को कई तरह से प्रभावित करता है। इस रिसर्च में खुलासा हुआ है कि अगर कपल्स के बीच एज गैप ज्यादा हो तो उनके डिवॉर्स लेकर अलग होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप भी शादी के लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं तो इस रिसर्च के नतीजे आपके काम आ सकते हैं।


इस स्टडी की मानें तो वैसे कपल्स जिनके बीच उम्र का अंतर 5 साल है उनके डाइवोर्स लेने की आशंका 18% थी जबकि वैसे कपल्स जिनके बीच एज गैप 10 साल या उससे अधिक है उनके डिवॉर्स लेकर अलग होने की आशंका 39% थी।

आपको जानकर हैरानी होगी कि वैसे कपल्स जिनके बीच उम्र का अंतर 20 साल के आसपास है उनके डिवॉर्स लेने की आशंका 95% थी।

इस स्टडी के आंकड़े बताते हैं कि अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादी सक्सेसफुल हो और पार्टनर के साथ आपका साथ लंबा हो तो कपल्स के बीच 1 साल से ज्यादा का एज गैप नहीं होना चाहिए।

इस स्टडी में शामिल एक्सपर्ट्स की मानें तो वैसे कपल्स जिनके कोई बच्चे नहीं होते उनके डिवॉर्स लेने की आशंका उन कपल्स की तुलना में 59% अधिक होती है जिनके अपनी शादी से बच्चे होते हैं।

इस स्टडी का एक और इंट्रेस्टिंग फैक्ट यह था कि वैसे कपल्स जो 10 साल साथ रह लेते हैं उनके डाइवोर्स लेकर अलग होने की आशंका 94 % कम होती है।