सप्ताह के पहले दिन की शुरुआत बीयर से चेहरा धोने से करें। बीयर की एक पॉइंट को एक मग में डालकर उससे चेहरे को वॉश करें। चेहरा धोने के बाद सूखे तौलिए से चेहरे को पोछें। रात होते-होते स्किन आम दिनों के मुकाबले ज्यादा सॉफ्ट महसूस होगी।
दूसरे दिन जब चेहरे को बीयर से धोएंगे तो कील-मुंहासों पर इसका असर दिखने लगेगा।