फैशन ब्रान्ड्स, जो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को आते हैं पसंद

fashion Brands, which are the first choice of Bollywood celebrities
फैशन ब्रान्ड्स, जो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को आते हैं पसंद
फैशन ब्रान्ड्स, जो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को आते हैं पसंद


डिजिटल डेस्क ।  भारत में फैशन का मतलब ब्रैंड नहीं, फिल्म स्टार्स का स्टाइल होता है। बॉलीवुड या हॉलीवुड स्टार्स जो पहन लें वो हमारे लिए स्टाइलिश होता है। हमारे फेवरेट स्टार्स का स्टाइल कॉपी करने के लिए पूरा मार्केट छान लेते हैं। फिर चाहे वो हमें किसी ब्रान्डेड शोरूम में मिले या फुटपाथ की किसी छोटी सी दुकान पर, हम खरीद लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन फिल्म स्टार्स का स्टाइल हम फॉलो करते हैं वो किस फैशन ब्रान्ड के दीवाने हैं? आज हम आपको उन बॉलीवुड के उन चुनिंदा स्टार्स के बारे बताएंगे जिन्हें सबसे ज्यादा स्टाइलिश समझा जाता है और ये भी बताएंगे कि वो किस ब्रान्ड को पसंद करते हैं।  

 

 

Created On :   4 Aug 2018 1:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story