फैशन ब्रान्ड्स, जो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को आते हैं पसंद
डिजिटल डेस्क । भारत में फैशन का मतलब ब्रैंड नहीं, फिल्म स्टार्स का स्टाइल होता है। बॉलीवुड या हॉलीवुड स्टार्स जो पहन लें वो हमारे लिए स्टाइलिश होता है। हमारे फेवरेट स्टार्स का स्टाइल कॉपी करने के लिए पूरा मार्केट छान लेते हैं। फिर चाहे वो हमें किसी ब्रान्डेड शोरूम में मिले या फुटपाथ की किसी छोटी सी दुकान पर, हम खरीद लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन फिल्म स्टार्स का स्टाइल हम फॉलो करते हैं वो किस फैशन ब्रान्ड के दीवाने हैं? आज हम आपको उन बॉलीवुड के उन चुनिंदा स्टार्स के बारे बताएंगे जिन्हें सबसे ज्यादा स्टाइलिश समझा जाता है और ये भी बताएंगे कि वो किस ब्रान्ड को पसंद करते हैं।
करीना कपूर की तरह दीपिका पादुकोण भी बैग्स की दीवानी हैं। फर्क है तो बस ब्रान्ड का। जहां करीना hermes की दीवानी हैं। वहीं दीपिका सेलिन पर फिदा हैं। सेलिन का यह माइक्रो लगेज बैग दीपिका को बेहद पसंद है और वो अक्सर इस बैग के साथ दिख ही जाती हैं।
अगर आप भी सेलिब्रिटीज की तरह नजर आना चाहती हैं तो इन ब्रान्ड्स को जरूर ट्राई करें। वहीं फिला, निक और एडिडास जैसे कुछ ऐसे ब्रान्ड हैं, जो बजट में हैं और आप ट्राइ कर सकती हैं।
इन दिनों बी-टाउन स्टार्स के ऊपर बलनसियागा ब्रान्ड का बुखार बॉलीवुड में खूब चढ़ रहा है। शाहरुख खान से लेकर उनके बेटे अबराम, सिद्धार्थ मल्होत्रा और ऐक्ट्रेस जाह्नवी कपूर तक इस लेबल के फैन हैं।
इस ब्रान्ड के तो लगभग सभी बॉलिवुड सेलिब्रिटीज दीवाने हैं और ये करीना कपूर खान से लेकर सोनम कपूर, करण जौहर तक के वॉर्डरोब में शामिल है। मलाइका अरोड़ा भी इस ब्रान्ड को काफी पसंद करती हैं और अक्सर इसके आउटफिट्स में नजर आई हैं।
वैसे तो सोनम कपूर की फेवरिट लिस्ट में कई इंटरनेशनल ब्रान्ड शामिल हैं, लेकिन जैक्विमस भी सोनम के पसंदीदा ब्रान्ड्स में से एक है। सोनम ने इसब्रान्ड के कई आउटफिट्स और लुक ट्राइ किए हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। पिछले साल ही सोनम ने जैक्विमस का ब्लैक सूट पहना था, जिसमें ब्लैक ब्लेजर और पावर स्लीव्स थीं। सोनम के इस लुक को उनकी बहन रिया कपूर ने स्टाइल किया था।
बबली गर्ल आलिया भट्ट से लेकर जाह्नवी कपूर जैसी कई बॉलिवुड डीवाज वर्जिल अब्लोह के ऑफ-वाइट ब्रांड पर फिदा हैं। कई हिरोइनें इस ब्रान्ड के कई आउटफिट्स में नजर आ चुकी हैं, लेकिन इन दिनों इसका ब्लैक ऐंड वाइट स्क्वेयर स्लिंग बैग बॉलिवुड डीवाज के बीच पॉप्युलर हो रहा है।
Created On :   4 Aug 2018 1:29 PM IST