तेजी से बदल रहे हैं हार्मोन तो बदलें अपनी लाइफस्टाइल

If Hormones are changing rapidly, then must change your lifestyle
तेजी से बदल रहे हैं हार्मोन तो बदलें अपनी लाइफस्टाइल
तेजी से बदल रहे हैं हार्मोन तो बदलें अपनी लाइफस्टाइल

डिजिटल डेस्क ।  हार्मोन बॉडी के सिस्टम को  कंट्रोल रखने का काम करते हैं। शरीर की एंडोक्राइन ग्लैंड्स में उत्पन्न होने वाले खास तरह के केमिकल्स जो एक कोशिका से दूसरी कोशिका तक सिग्नल पहुंचाते हैं, इस तरह वे शारीरिक विकास और नर्वस सिस्टम की गतिविधियों को कंट्रोल करने का काम करते हैं। मेटाबॉलिज्म,वजन, पाचन क्रिया, मस्तिष्क की गतिविधियां, मूड आदि के लिए हॉर्मोंस ही जिम्मेदार हैं। इनके असंतुलन से बॉडी का पूरा सिस्टम बिगड़ना शुरू हो जाता है। जिससे थाइराइड,डायबिटीज,तनाव, बेचैनी कई तरह की बीमारियां इंसान के घेर लेती हैं। 

 

Created On :   5 Oct 2018 9:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story