बारिश में काट लें कीड़ा तो ऐसे करें घर पर ही इलाज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बारिश जैसे सूखी जमीन को तर कर देती है। ये जीवन दायिनी है। हमे पीने का पानी देती है। ठीक वैसे अगर बारिश जरूरत से ज्यादा हो जाए तो जान की दुश्मन बन जाती है। बाढ़ और सूखा दोनों ही सूरतों में हमारे लिए खतरा होता है। वहीं एक नॉर्मल बारिश भी हमारे लिए आफत से कम नहीं है। अब आप सोच रहे होंगे की एक आम बारिश से कैसा खतरा? दरसअल खतरा पानी से नहीं बल्की इनमें पनपने वाले कीड़े-मकोड़ों से रहता है। इनके काटने से कई बार तेज दर्द, जलन और सूजन का सामना करना पड़ता है। इन कीड़ों के काटने पर अगर आप तुरंत कुछ घरेलू नुस्खों से इलाज कर लें तो इससे काफी राहत मिल सकती है। आइए जानते हैं बारिश में कीड़ों के जरिए दिए घावों का इलाज।
बर्फ की सिकाई करें
चींटी, मधुमक्खी, बर्र या किसी अन्य कीड़े के काटने से स्किन लाल हो जाती है या सूजन आ जाती है तो उस जगह पर फौरन बर्फ मलें। इससे जलन कम होगी और सूजन भी दूर होगी। तौलिए में बर्फ के टुकड़े लें और कीड़े के काटे हुए हिस्से पर 20 मिनट तक रखें। इसकी ठंडक से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाएंगी तथा दर्द और खुजली का अहसास नहीं होगा।
तुलसी की पत्तियां रगड़ें
कीड़ों के काटने पर होने वाली खुजली, जलन और सूजन को कम करने के लिए प्रभावित जगह पर तुलसी की पत्तियां लगाएं। इसके लिए तुलसी की पत्तियों को मसलें और 10 मिनट तक त्वचा पर मलें। इससे जलन ठीक होगी साथ ही इंफेक्शन भी नहीं फैलेगा।
शहद भी फायदेमंद
कीड़ों के काटने पर राहत पाने के लिए शहद बेहतर उपाय है। इसमें मौजूद एंजाइम जहर को बेअसर करने में मदद करते हैं और इसका एंटीबैक्टीरियल गुण संक्रमण बढ़ने नहीं देता है। साथ ही यह दर्द और खुजली को कम करने में मदद करता है। कीड़े के डंक वाले हिस्से में शहद को लगाकर छोड़ दें। इसका ठंडा प्रभाव डंक के लक्षणों को कम कर देता है।
टूथपेस्ट का मलहम
अगर चींटी, मधुमक्खी या ततैया ने काटा हो तो घर में मौजूद टूथपेस्ट तुरंत काटे हुए स्थान पर लगा लें। टूथपेस्ट में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं इसलिए ये दर्द और सूजन को कम करता है। इसमें मौजूद मिंट जलन को ठीक करती है।
बेकिंग सोडा देगा राहत
बेकिंग सोडा भी कीड़ों के काटने पर एक प्रभावी प्राकृतिक उपचार है। इसकी क्षारीय प्रकृति कीड़ों के डंक को बेअसर करने में मदद करती है। इसमें मौजूद एंटीइन्फ़्लेमेटरी गुण सूजन, दर्द और लालिमा को कम करता है। समस्या होने पर एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर 5 से 10 मिनट के लिए लगा लें।
Created On :   27 July 2018 11:06 AM IST