आखों को बड़ा दिखाने के लिए इस तरह करें मेकअप

lifestyle: Make your eyes look bigger by some easy makeup tips
आखों को बड़ा दिखाने के लिए इस तरह करें मेकअप
आखों को बड़ा दिखाने के लिए इस तरह करें मेकअप

 

डिजिटल डेस्क । सुंदरता में आखों का बड़ा महत्व है। बड़ी आखों वाली लड़कियों को सुंदरता की कसौटी पर सबसे  ऊपर रखा जाता है, लेकिन जिसकी आंखें छोटी हो इसका ये मतलब तो नहीं कि वो लड़की सुंदर नहीं है।सुंदर हर चेहरा होता है, बस उसे देखने की नजर सही होनी चाहिए। ये बाद सही है कि आंखें किसी भी चेहरे की रौनक को बढ़ा देती हैं। आंखों को लेकर हर किसी की अपनी-अपनी पसंद होती है, लेकिन कई लड़कियों को भी शौक होता है खुद की आंखें बड़ी दिखाने का। अगर आपको भी बिग आइज पसंद हैं, तो ये आपके लिए ही है। आज हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप अपनी आंखों को बिग और ब्यूटिफुल बना सकती हैं।

Created On :   19 Aug 2018 9:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story