बेहतर लाइफस्टाइल के लिए मेडिटेशन के लिए घर में अलग से बन रही जगह 

meditation area is taking place in house for better lifestyle
बेहतर लाइफस्टाइल के लिए मेडिटेशन के लिए घर में अलग से बन रही जगह 
बेहतर लाइफस्टाइल के लिए मेडिटेशन के लिए घर में अलग से बन रही जगह 

डिजिटल डेस्क । लाइफस्टाइल को बदलने के लिए लोग अपने घर का इंटीरियर बदलवाते हैं, लेकिन अब लाइफस्टाइल को बैलेंस और बेहतर करने के लिए लोग घरों में मेडिटेशन के लिए जगह बना रहे हैं। कुछ समय पहले तक घरों में जिम बनाने का ट्रेंड आया तो लोगों ने जबरदस्त अंधानुकरण करते हुए इसके लिए एक रूम या कॉर्नर बनाया, लेकिन इसका खास लाभ न देखते हुए ये ट्रेंड धीरे- धीरे खत्म होने लगा। अब नया ट्रेंड आया है "मेडिटेशन स्पेस" बनाने का। इसमें लोग घरों में एक ऐसा कोना बना रहे हैं, जिसमें सुकूनदायक इंटीरियर के साथ खूबसूरत और "सूदिंग" स्पेस को जगह दी जा रही है। 

 

 

 

Created On :   14 Sep 2018 6:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story