ये 6 बातें जो आपकी मैरिड लाइफ को  रखेंगी हैप्पी

ये 6 बातें जो आपकी मैरिड लाइफ को  रखेंगी हैप्पी

डिजिटल डेस्क। शादी का रिश्ता बहुत मज़बूत होता है, लेकिन कई मायनों में यह काफी कमज़ोर भी होता है और अगर वक्त रहते इसे संभाला नहीं जाए, तो फिर हालात बेकाबू हो सकते हैं। अगर समझदारी से काम लें तो आप अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को लंबे समय तक खुशहाल बनाकर रख सकते हैं। आज आपको 6 ऐसी बातें बता रहे हैं, जिनमें एक खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी का गूढ़ मंत्र छिपा है।


काबू में करने की कोशिश न करें

माना कि वह आपके पति हैं लेकिन हर समय उन्हें काबू करने की कोशिश न करें। उन्हें उनका स्पेस जरूर दें। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा।


प्यार ही सबकुछ नहीं

अगर आपको लगता है कि प्यार ही सबकुछ है तो आपको बता दें कि आप गलत हैं। प्यार का मतलब एक-दूसरे को इज्जत देना है। अगर आप एक-दूसरे को इज्जत देते हैं और सार्वजनिक जगहों पर भी एक-दूसरे की इज्जत का ख्याल रखते हैं तो इससे अच्छा कुछ नहीं। ये बातें आपके रिश्ते को मजबूत करेंगी।

समझौते में बुराई नहीं

हर रिश्ते में कुछ समझौते करने पड़ते हैं। अगर आपको भी इस रिश्ते को बचाने के लिए कुछ समझौते करने पड़ें तो इसमें कोई बुराई नहीं है। आमतौर पर समझौता करने को कमजोरी से जोड़कर देखा जाता है लेकिन ऐसा नहीं है।


रुपये-पैसे न बने दरार

अमूमन लोगों को लगता है कि रुपये-पैसे की बात करना बेकार है लेकिन कई बार रिश्तों में दरार ही इस वजह से पड़ जाती है। ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि आपके फाइनैंशल मामले एक-दूसरे के लिए स्पष्ट हों और इसमें कोई झूठ न हो।


पति के घरवालों को दें सम्मान

अपने पति के घरवालों को सम्मान दें। खासतौर पर उनके माता-पिता को।अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता मजबूत हो तो कोशिश कीजिए कि आप अपने पार्टनर के परिवार वालों को सम्मान दें और उनसे जुड़े रहें। ऐसा करके आप अपने पार्टनर के और करीब हो सकेंगें।


रोमांस खत्म न होने दें

अगर आप दोनों के बीच का रोमांस खत्म हो गया है तो यह वाकई चिंता की बात है। चाहे कुछ हो जाए कोशिश कीजिए कि आप दोनों के बीच का प्यार जिंदा रहे क्योंकि यही आप दोनों को बांधे रखेगा।
 

Created On :   16 Sept 2018 9:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story