इन स्टाइलिश जूतों को जरूर बनाएं शू रैक का हिस्सा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अच्छे जूतों का शौक हर किसी को होता है। क्योंकि अच्छे जूते आपकी पर्सनॉलिटी में चार चांद लगा देते हैं। खासकर लड़कियों की यह इच्छा होती है कि उनकी शू रैक में हर तरह के जूते हों, जिसे वे अपनी ड्रेस के साथ मैच करके पहन सकें। आजकल मार्केट में फैशन और कंफर्ट के मुताबिक हर तरह के जूते मौजूद हैं, जो काफी स्टाइलिश और ट्रेडिंग हैं। इन जूतों को आप अपने कंफर्ट और फैशन के मुताबिक जरूर ट्राई कर सकते हैं।
स्टाइलिश दिखने के लिए ज्यादातर लड़कियां शायद एंकल बूट का इस्तेमाल ही करती हैं, लेकिन ऐंकल बूट्स स्टाइल के साथ साथ कंफर्ट भी देता है। सिर्फ स्कर्ट के साथ ही नहीं... आप इसे जींस के साथ ही कैरी कर सकती हैं।
वेलवेट हमेशा आपको क्लॉसी और रॉयल लुक देता है। अगर आप वेलवेट जूते कैरी कर रही हैं तो आपको फैशनेबल दिखने के लिए कुछ और करने की जरूरत नहीं। हर तरह के मौकों पर यह आपको परफेक्ट लुक देंगे। ध्यान रहे इन जूतों पर गंदगी बहुत जल्दी जम जाती है, इन्हें साफ करने के लिए टूथब्रूश का यूज करें और आराम आराम से साफ करें।
किसी भी लड़की का शू रैक तब तक कम्लीट नहीं होता, जब तक कि उसमें ब्लैक हील्स न हो। क्योंकि यह हर तरह की ड्रेस के साथ कैरी किया जा सकता है। खासकर एंकल लेंथ ड्रेस और शॉर्ट ड्रेसेस के साथ यह आपको स्टाइलिश लुक देता है। आपकी शू रैक में ब्लैक हील होने से आप हमेशा कॉन्फिडेंट रहती हैं।
आजकल स्नीकर्स कंफर्ट के साथ साथ स्टाइल स्टेटमेंट भी बन गए हैं। यही कारण है कि इसे वेस्टर्न के साथ साथ ट्रेडिशनल वियर के साथ भी कैरी किया जा रहा है। एंकल लेंथ और शॉर्ट कुर्ती के साथ भी आजकल स्नीकर्स को पहना जा रहा है, जो आपके स्टाइल स्टेटमेंट में चार चांद लगा देता है। वाइट स्नीकर्स को हमेशा डार्क स्पेस में रखना चाहिए। क्योंकि रोशनी में रखने पर इनका रंग फीका पड़ जाता है।
फ्लैट शूज हर लड़की पहली पसंद होते हैं, क्योंकि यह बहुत ही कंफर्ट होती हैं। इसे पहनने से कमर में दर्द नहीं होता। इस तरह के जूते न केवल पहनने में आरामदायक होते हैं बल्कि दिखने में भी स्टाइलिश दिखते हैं। आप इस तरह के जूतों में आसानी से दौड़ सकती हैं, ऑफिस पहन कर जा सकती हैं। साथ ही साथ किसी पार्टी में भी इस तरह के जूतों को कैरी कर सकती हैं। अगर आपको सिम्पल लुक नहीं पसंद तो आप ग्ल्टिरी एम्बेलिशमेंट वाले फ्लैट जूते भी चुन सकती हैं।
इस तरह की हील आपके पैरों को लंबा लुक देती है। जिससे आपकी हाइट ज्यादा दिखती है और आपकी पर्सनॉलिटी काफी आकर्षक लगती है। इस तरह की हील को आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं, लेकिन अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट के साथ न्यूड हील पहनें।
Created On :   1 Feb 2019 10:20 AM IST