बहन को है सजने सवरने का शौक तो, इन चीजों को गिफ्ट करके बहन को करें खुश

बहन को है सजने सवरने का शौक तो, इन चीजों को गिफ्ट करके बहन को करें खुश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसी को गिफ्ट देना एक बेहद मुश्‍किल काम है और खासकर तब जब वह एक ब्‍यूटी लवर को कोई चीज गिफ्ट करनी हो। हो सकता है कि आपको उनके मुकाबले ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स के बारे में उतनी समझ न हों, लेकिन उपहार हमेशा अपनी नहीं बल्‍कि उन्‍हीं की पसंद का देना होता है। रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इस त्योहार को भाई - बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है। इस दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। इन सभी के बाद आता बहन को कोई उपहार देने का मौका अगर आपकी बहन ब्‍यूटी लवर है, तो आप उन्‍हें गिफ्ट में क्‍या देना है ये सोच रहे होंगें। तो आज हम आपको कुछ आईडियाज देने वाले हैं जिससे आसानी से आप उनके लिए गिफ्ट खरीद सकते हैं।


आपकी बहन की स्‍किन टाइप क्‍या है या फिर वह किस तरह के ब्रांड के प्रोडक्‍ट्स लगाना सबसे ज्‍यादा पसंद करती है, इसके बारे में पहले से ही रिसर्च कर लें तो आपको गिफ्ट ढूंढने में दिक्‍कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन दिनों आपको ऑनलाइन कई गिफ्ट हैंर्प्‍स के ऑप्‍शन मिल जाएंगे, जिसमें फेस पैक से लेकर सोप, मिस्‍ट और सीरम, लिपस्टिक तक सारी चीजें होंगी।


अगर आपकी बहन स्‍मूथ और सिल्‍की बालों के लिए तरह-तरह के उपाय करती नजर आती है, तो उसके लिए एक हेयरस्‍टाइलिंग ब्रश अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है। यह उसके हेयर केयर रूटीन का एक अहम हिस्‍सा बन सकता है। आप चाहें तो उसे एक अच्‍छी क्‍वालिटी का हेयर स्ट्रेटनर भी गिफ्ट कर सकते हैं।


आप अपनी बहन को उसकी च्‍वॉइस के अनुसार परफ्यूम भी दे सकते हैं। इन दिनों मार्केट में आपको अपनी बजट के अनुसार कई तरह के विकल्प मिल जाएंगे। लेकिन अगर आपकी बहन को परफ्यूम की खुशबू से सिरदर्द होने लगता है, तो उसे डियो भी दे सकते हैं।


अगर आपकी बहन मेकअप से प्‍यार करती है, तो उसे एक अच्‍छी क्‍वालिटी का आईशैडो पैलेट दे सकते हैं।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।


Created On :   26 Aug 2023 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story