Strong Relationship: जय और वीरू जैसी दोस्ती चाहते हैं तो, इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी, कभी नहीं आएगी रिश्तों में कड़वाहट

- जीवन में अच्छे दोस्तों का होना बेहद जरूरी
- फ्रेंड्स को दें समय
- दूसरों के सामने ना करें दोस्तों को इग्नोर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अच्छे रिश्तों का होना बेहद जरूरी है। लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी रिश्तों को बचा कर रखना है। आज कल दोस्ती का टूटना काफी आम हो गया है। शुरू में एक साथ रहने में जितना मजा आता था अब उतना नहीं आता। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम छोटी-छोटी चीजें लेकर बैठ जाते हैं और जल्दी माफ नहीं कर पाते। लेकिन कितना अच्छा हो अगर हमारी दोस्ती जीवन के आखिरी समय तक बरकरार रहे। ऐसा बिलकुल हो सता है, बस जरूरत है तो अपने-अपने स्वभाव में मामूली चीजें बदलने की। आज हम आपके लिए दोस्ती को लंबे समय तक जवान रखने की कुछ टिप्स लेकर आए हैं। इनको अपने जीवन में उतार लिया तो जय और वीरू जैसा अटूट रिश्ता बनाने में सफल होंगे। तो चलिए इन Points पर एक नजर डालते हैं।
इन चीजों पर करें गौर
- छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा होने से बचें
- एक दूसरे को समय दें
- एक दूसरे की बातें सुनें और इग्नोर ना करें
- अपने दोस्तों को थोड़ा स्पेस दें
- दूसरों के सामने दोस्तों को छोटा महसूस ना करवाएं
- कभी-कभी मजा-मस्ती भी करते रहें
- दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाएं
- कभी-कभी उन्हें सरप्राइज दें
- अपने दोस्ती की बुरानी किसी तीसरे व्यक्ति से ना करें
- अगर लड़ाई हो भी जाए तो उसे जल्द से जल्द सुलझाएं
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   5 Sept 2025 3:44 PM IST