शिवसेना के बाद NCP में टूट, अजित पवार ने की चाचा से बगावत, शरद पवार बोले- 'मुझे किसी बात की चिंता नहीं'

शिवसेना के बाद  NCP में टूट, अजित पवार ने की चाचा से बगावत, शरद पवार बोले- मुझे किसी बात की चिंता नहीं
  • शरद पवार को बड़ा झटका
  • अजित पवार ने एनसीपी विधायकों के साथ महाराष्ट्र में बनाई गठबंधन की सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत से आज दोपहर बहुत बड़ी खबर सामने आई। जब एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने पार्टी विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे। पवार के पहुंचने के बाद प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंचे। इन दोनों नेताओं के मौजूदगी में एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके अलावा एनसीपी के 9 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इस पूरे मामले पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, ये पार्टी की बैठक नहीं थी बल्कि विधायकों की बैठक थी। बताया जा रहा है कि, अजित पवार के इस कदम से शरद पवार बेहद ही नाराज हैं।

शरद पवार ने क्या कहा?

शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, दो दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीपी के बारे कहा था कि एनसीपी खत्म हो चुकी पार्टी है। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र किया। मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने आज शपथ ली है। उनका सरकार(महाराष्ट्र) में शामिल होने से यह स्पष्ट है कि वे सभी आरोप मुक्त हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा, मैंने 6 जुलाई को सभी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी जहां कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी और पार्टी के भीतर कुछ बदलाव किए जाने थे। लेकिन उससे पहले ही कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया है। पवार ने जोर देकर आगे कहा कि, यह कोई नई बात नहीं है। 1980 में मैं जिस पार्टी का नेतृत्व कर रहा था, उसके 58 विधायक थे, बाद में सभी चले गए और केवल 6 विधायक बचे, लेकिन मैंने संख्या को मजबूत किया और जिन्होंने मुझे छोड़ा वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हार गए।

मुझे किसी बात की चिंता नहीं पवार

उन्होंने आगे कहा, "मुझे बहुत से लोगों से फोन आ रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य लोगों ने मुझे फोन किया है। आज जो कुछ भी हुआ मुझे उसकी चिंता नहीं है। कल मैं वाई.बी. चव्हाण (महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री) का आशीर्वाद लूंगा और एक सार्वजनिक बैठक करूंगा।"

महा विकास अघाड़ी को धक्का लगा- रामदास अठावले

इस पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि, अजीत पवार काफी समय से नाराज चल रहे थे। वे चाहते थे कि भाजपा के साथ उनका गठबंधन होना चाहिए लेकिन शरद पवार नहीं चाहते थे। यह बहुत ही बड़ा परिवर्तन है और इससे महा विकास अघाड़ी को धक्का लगा है।

राउत का दावा प्रदेश को जल्द मिलेगा नया 'सीएम'

अजित पवार को शिवसेना और बीजेपी के साथ सरकार बनाए जाने पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने जोरदार हमला बोला हैै। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "यह प्रक्रिया चल रही थी हमें पहले से पता था। इस बारे में मैंने पहले भी कहा था कि यह हो सकता है। एकनाथ शिंदे के उपर जो डिस्क्वालिफिकेशन की तलवार लटक रही थी वो जल्द ही गिरने वाली है। उनके साथ 16 विधायक जो गए थे वे डिस्क्वालिफाई हो जाएंगे। अभी कुछ दिनों में महाराष्ट्र को एक और मुख्यमंत्री मिलेगा।"

अजित पवार ने डिप्टी सीएम बनने पर क्या कहा?

एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आज हमने महाराष्ट्र सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है और मंत्री पद की शपथ ली है। विभागों पर बाद में चर्चा होगी। राष्ट्रीय स्तर पर सभी पहलुओं पर विचार करते हुए हमने ये फैसला लिया है।" उन्होंने आगे कहा, "हमने एनसीपी के लगभग सभी विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार के साथ आने का फैसला लिया। हमने आज शपथ ली और अगले विस्तार में कुछ अन्य मंत्रियों को शामिल किया जाएगा।"

अजित पवार ने कहा कि, कई लोग हमारी आलोचना करेंगे परन्तु हम उसे महत्व नहीं देते। हम महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे। इसीलिए हमने यह निर्णय लिया है। हमारे अधिकांश विधायक हमारे फैसले से संतुष्ट हैं। हमने एनसीपी पार्टी के साथ इस सरकार का समर्थन किया है। हम सभी चुनाव एमसीपी के नाम पर ही लड़ेंगे।

उन्होंने आगे कहा, "कुछ विधायकों से इस वक्त संपर्क नहीं हो पा रहा क्योंकि वे देश से बाहर हैं लेकिन मैंने उन सभी से बात की है और वे हमारे फैसले से सहमत हैं।"

ना जाते तो बेहतर होता- सिंहदेव

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने महाराष्ट्र की राजनीति पर कहा, "ये उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है, ना जाते तो बेहतर होता।"

माफ नहीं करेंगे- संजय राउत

शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि, इस हरकत को प्रदेश की जनता माफ नहीं करेगी। राउत ने आगे कहा कि, मैंने शरद पवार से बात की है। इस पूरे मामले पर वो अपनी नजर बनाए हुए हैं।

बीजेपी पर अखिलेश का निशाना

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा "भाजपा समय-समय पर प्रयोग करती है, प्रयोगशाला बनाई गई हैं। पहले मध्य प्रदेश था फिर महाराष्ट्र और यह पूरा देश देख रहा है।"

एनसीपी की ओर से इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

  • अनिल पाटिल ।
  • धर्मराव आत्राम
  • संजय बाबूराव बनसोडो
  • अदिति तटकरे
  • धनंजय मुंडे
  • हसन मुश्रीफ
  • दिलीप वलसे पाटिल
  • छगन भुजबल
  • अजित पवार

एनसीपी कोटे से 9 मंत्री बनाए जा सकते हैं। जिसके लिए तैयारियां करीब-करीब पूरी तैयार कर ली गई है।

पवार के साथ कौन-कौन?

  • दिलीप वलसे पाटिल
  • हसन मुश्रीफ
  • छगन भुजबल
  • किरण लहमाटे
  • निलेश लंके
  • धनंजय मुंडे
  • रामराजे निंबालकर
  • दौलत दरोडा
  • मकरंद पाटिल
  • अनुल बेणके
  • सुनिल टिंगरे
  • अमोल मिटकरी
  • अदिति तटकरे
  • शेखर निकम
  • निलय नाईक
  • अशोक पवार
  • अनिल पाटिल

Created On :   2 July 2023 8:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story