IND-PAK तनाव: पाकिस्तान में भारत का एक्शन जारी, PAK आर्मी के चेक पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड तबाह, देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान की कायराना हरकत का जबरदस्त जवाब दिया है। पाक की ओर से रिहायशी इलाकों (Residential Area) में की गई गोलाबारी का मुंह तोड़ जवाब दिया गया है। भारत ने पाकिस्तानी सेना के चेक पोस्ट तो तबाह कर दिया। वहीं, आतंकी लॉन्च पैड उड़ा दिया गया। जानकारी के मुताबिक, जम्मू के पास भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को पूरी तरह से तबाह किया है। दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देशों के बीच 22 अप्रैल से ही तनातनी जारी थी। लेकिन यह लड़गाई तब और बढ़ गई जब पाकिस्तान ने देर रात भारत की सीमा में ड्रोन्स, रॉकेट्स और मिलाइलों से हमला किया।
#WATCH | Pakistani Posts and Terrorist Launch Pads from where Tube Launched Drones were also being launched, have been destroyed by the Indian Army positioned near Jammu: Defence Sources(Source - Defence Sources) pic.twitter.com/7j9YVgmxWw— ANI (@ANI) May 10, 2025
पाक की कायराना हरकत
पाकिस्तान ने फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पड़ोसी मुल्क ने नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार (9 मई) देर रात जम्मू-कश्मीर की एक कॉलोनी में गोलाबारी की गई। एक घर पूरी तरह से तबाह हो गया है।
#WATCH | J&K: Civilian areas in Jammu city suffer damages due to shelling by Pakistan. pic.twitter.com/mbaU6TXAYT
— ANI (@ANI) May 10, 2025
उड़ानों पर असर
भारत-पाकिस्तान के बीच हवाई हमले का दौर जारी है। जिसके चलते कई भारतीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। कई एविएशन कंपनियों ने अपने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। देश भर के 24 हवाईअड्डे बंद कर दिए गए हैं। इन 24 एयरपोर्ट्स पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स की आवाजाही पर रोक 15 मई सुबह 5:29 बजे तक बढ़ा दी गई है।
Created On :   10 May 2025 8:35 AM IST