Blast in Delhi: दिल्ली में लाल किले के पास जोरदार धमाका, 8 लोगों के मारने की आशंका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किले के पास एक जोरदार धमाका होने की खबर सामने आई है। इसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है। यह हादसा लाल किले मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 का बताया जा रहा है। धमाका होने के बाद एक कार में भीषण आग लग गई थी और आग की लपटों में तीन गाड़ियां आ गई। इस घटना की पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची, जिसके बाद पूरे इलाके को घेराबंद कर लिया गया। इस विस्फोट में 8 लोगों के मरने की जानकारी मिली है। जबकि कई घायल हुए है।
इस मामले में दिल्ली फायर विभाग ने बताया, "दमकल विभाग को लाल किले के पास धमाके जैसी आवाज की सूचना मिली है। दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचे गई है। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट हुआ, जिससे आस-पास के तीन वाहनों में आग लग गई। स्थिति की जांच और आग पर काबू पाने के लिए टीमें भेजी गई हैं।"
#WATCH दिल्ली: लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना मिलने के बाद, दमकल गाड़ियां, एम्बुलेंस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। विस्फोट के बाद तीन-चार गाड़ियों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर… pic.twitter.com/hyTZcJh4Si
Created On :   10 Nov 2025 7:16 PM IST












