Sambhal CO News: अनुज चौधरी का हुआ तबादला, जानें कौन संभालेगा अब संभल के सीओ की जिम्मेदारी?

- संभल के सीओ अनुज चौधरी का हुआ तबादला
- आलोक कुमार अब संभालेंगे संभल के सीओ की जिम्मेदारी
- अनुज चौधरी अब चंदौसी के सीओ की जिम्मेदारी संभालेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संभल के सर्किल ऑफिसर (सीओ) अनुज चौधरी का ट्रांसफर हो गया है। संभल के सीओ की जिम्मेदारी अब अनुज चौधरी नहीं संभालेंगे। उनकी जगह अब एक नए अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें, अनुज चौधरी अब चंदौसी के सीओ के तौर पर भेजे गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, अनुज चौधरी अब चंदौसी के सीओ होंगे, साथ ही न्यायालय सुरक्षा, मॉनिटरिंग सेल के अंतर्गत चंदौसी कोर्ट और एनएफआईएस के कामों का ऑब्जरवेशन भी करेंगे।
अनुज चौधरी बयान के चलते बटोरी थी सुर्खियां
बता दें, अनुज चौधरी होली के समय काफी सुर्खियों में थे। उन्होंने जुमा नमाज को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि, जुमा साल में 52 बार आता है लेकिन होली साल में सिर्फ एक बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों को अगर ये लगता हैली के रंग से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन अपने घर से ना निकलें। अनुज चौधरी का अब ट्रांसफर कर दिया गया है और उनको ऐसे समय में भेजा जा रहा है जब उनको दी गई क्लीन चिट को रद्द कर दी गई है और उनके खिलाफ दोबारा से जांच शुरू हुई है।
कौन होगा अब संभल का सीओ?
संभल के सीओ की जिम्मेदारी अब सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार को दी गई है। उनको क्षेत्राधिकारी संभल होने के अलावा लाइन, प्रशिक्षण, थाना साइबर क्राइम और आंकिक शाखा के कार्यों के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी जाएगी।
इनके अलावा और किसका हुआ ट्रांसफर?
बता दें, पुलिस अधीक्षण संतोष कुमार सिंह जो अभी तक क्षेत्राधिकारी यातायात की जिम्मेदारी संभाल रहे थे उनको अब क्षेत्राधिकारी कार्यालय, यूपी 112, मीडिया सेल, जनसुनवाई एवं एलआईयू के कामों के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी उठाएंगे। इनके अलावा क्षेत्राधिकारी चंदौसी की जिम्मेदारी उठाने वाले आलोक सिद्धू को क्षेत्राधिकारी बहजोई और महिला व सुरक्षा संगठन इकाई के कामों का ऑब्जरवेशन करने की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस अधीक्षक केक विश्नोई की तरफ से दिए गए आदेश में कहा गया है कि, जनपद में नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों के काम विभाजन में बदलाव करके कार्य विभाजन किया गया है।
Created On :   3 May 2025 1:10 PM IST