दुनिया का सबसे उन्नत लड़ाकू हेलीकॉप्टर: अपाचे की पहली खेप भारत आई, भारतीय वायुसेना की ताकत में होगा इजाफा

अपाचे की पहली खेप भारत आई, भारतीय वायुसेना की ताकत में होगा इजाफा
  • बोइंग कंपनी द्वारा निर्मित हेलीकॉप्टर अपाचे
  • भारत को मिले अपाचे भारतीय सेना की एविएशन कोर के लिए हैं
  • अमेरिका, ब्रिटेन, इजराइल, मिस्र की सेनाओं में इस्तेमाल किए जाते हैं अपाचे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बोइंग कंपनी द्वारा निर्मित हेलीकॉप्टरों अपाचे की पहली खेप भारत आ गई है। अपाचे दुनिया का सबसे उन्नत लड़ाकू हेलीकॉप्टर है। अपाचे आने से भारतीय वायुसेना की ताकत में इजाफा होगा। भारत को मिले अपाचे हेलीकॉप्टर भारतीय सेना की एविएशन कोर के लिए हैं। अपाचे वर्तमान में अमेरिका, ब्रिटेन, इजराइल, मिस्र जैसे देशों की सेनाओं में इस्तेमाल किए जाते हैं।

भारतीय सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की पहली डिलीवरी हो गई है। इन हेलीकॉप्टरों को भारतीय सेना जोधपुर में तैनात करेगी। भारत ने 2015 के एक समझौते के तहत भारतीय वायु सेना के लिए 22 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदे थे। भारत ने इसके बाद फरवरी 2020 में बोइंग से 60 करोड़ डॉलर के सौदे में 6 AH-64E अपाचे की खरीद को मंजूरी दी थी।

अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की खासियत

अमेरिकी रक्षा दिग्गज कंपनी बोइंग द्वारा निर्मित अपाचे हेलीकॉप्टर आधुनिक संचार, नेविगेशन, सेंसर और हथियार प्रणाली से लैस है। अपाचे एक नाइट विजन एयरक्राफ्ट है। साथ ही पायलटों को दिन और रात दोनों स्थितियों में लक्ष्यों की पहचान करने और उन पर अटैक करने में हेल्प करता है। अपाचे में 16 एंटी टैंक एजीएम-114 हेलफायर और स्ट्रिंगर मिसाइल लगी होती हैं। हेलफायर मिसाइल किसी भी आर्मर्ड व्हीकल जैसे टैंक, तोप, बीएमपी वाहनों को पल भर में उड़ा सकती है।

Created On :   22 July 2025 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story