Balasore Case: ओडिशा में आत्मदाह करने वाली बेटी के पिता से राहुल गांधी ने की बात, ट्वीट करके दी जानकारी, कहा- 'पिता की आवाज में...'

- बालासोर में छात्रा ने किया आत्मदाह
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़िता परिवार से की बात
- बात करने के बाद मामले को बताया शर्मनाक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के बालासोर में आत्मदाह करने वाली छात्रा की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़िता के परिवार से बात की है और राहुल गांधी ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है। उन्होंने कहा है कि, जो भी हुआ है और वो बहुत ही शर्मनाक है। राहुल ने कहा हैकि, ये पूरे समाज के लिए एक जख्म है।
राहुल गांधी ने परिवार को भरोसा दिलाया है, साथ ही उन्होंने पीड़िता के परिवार से मिलकर ट्वीट देकर जानकारी दी है। राहुल गांधी ने लिखा कि, 'ओडिशा के बालासोर में इंसाफ की लड़ाई में जान गंवाने वाली बहादुर बेटी के पिता से बात की। उनकी आवाज़ में बेटी का दर्द, सपना और संघर्ष सब महसूस किया। उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी और मैं हर कदम पर उनके साथ हैं। जो हुआ वह अमानवीय और शर्मनाक ही नहीं, पूरे समाज का जख्म है। हम हर हाल में यह सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिले।'
छात्रा की इलाज के समय गई थी जान
बलासोर के फकीर मोहन कॉलेज की छात्र ने यौन उत्पीड़न के मामले में शिकायत दर्ज की थी। उसने शिकायत में कहा था कि कॉलेज का एक सीनियर प्रोफेसर बार-बार परेशान कर रहा है। लेकिन इस मामले में कोई भी एक्शन नहीं लिया गया था। छात्र ने अंत में परेशान होकर खुद को आग लगा ली और इसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
Created On :   16 July 2025 12:15 PM IST