बेंगलुरु भगदड़: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु के सीएम पर लगाया भारी आरोप, कहा- 'भगदड़ पूरी तरह से..'

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु के सीएम पर लगाया भारी आरोप, कहा- भगदड़ पूरी तरह से..
  • बेंगलुरु में आरसीबी की विक्ट्री परेड में हुए भगदड़
  • सिद्धारमैया को ठहराया जा रहा है जिम्मेदार
  • सांसद तेजस्वी सूर्या ने सिद्धारमैया पर निशाना साधा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु साउथ से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने आरसीबी की विक्ट्री परेड में हुई भगदड़ को लेकर बयान दिया है। साथ ही उन्होंने सिचुएशन को पूरी तरह टाला जाने वाला भी बताया है। उनका कहना है कि, ये आयोजन राज्य के लिए किया गया था और लोगों को खुला ट्वीट करके निमंत्रण दिया गया था। साथ ही कहा है कि, राज्य सरकार को मालूम था कि भीड़ बेकाबू हो सकती है, तब भी उन्होंने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और प्रबंधन की कोई मजबूत व्यवस्था नहीं की गई है।

तेजस्वी सूर्या ने क्या कहा?

तेजस्वी सूर्या से घटना को लेकर सवाल किए गए थे, जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा था कि, 'भगदड़ पूरी तरह से टाली जा सकती थी। यह राज्य की तरफ से आयोजित था। कल, सीएम ने प्रशंसकों की भीड़ के उन्माद को अच्छी तरह से जानते हुए भी सभी को खुला निमंत्रण देते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने पर्याप्त सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन व्यवस्था किए बिना ये खुला निमंत्रण दिया है।'

आरसीबी या प्रशंसकों को दोष नहीं दे सकते- तेजस्वी सूर्या

तेजस्वी सूर्या ने आगे कहा कि, 'आप आरसीबी, विराट कोहली या यहां तक ​​कि प्रशंसकों को भी दोष नहीं दे सकते। अगर कोई जिम्मेदार है, तो वह CM और DCM हैं, जो अनावश्यक रूप से लाइमलाइट बटोरना चाहते थे और इसे कांग्रेस नेताओं का पूरा पारिवारिक समारोह बना दिया।'

तेजस्वी सूर्या ने आर्थिक मुआवजों की करी मांग

तेजस्वी सूर्या ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा है कि, 'जो जीवन चले गए हैं, उन्हें वापस नहीं लाया जा सकता। अब, राज्य सरकार को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों को आर्थिक मुआवजा देना चाहिए। इस भगदड़ में कुछ युवा कमाने वाले मारे गए हैं। राज्य सरकार को घायलों का सारा खर्च उठाना चाहिए। सरकार को उन सभी परिवारों को उदारतापूर्वक मुआवजा देना चाहिए, जिन्होंने नुकसान उठाया है।'

Created On :   5 Jun 2025 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story