साजिश की आशंका: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी से एक पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार

- पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से कुछ साजिश रचने की कोशिश!
- पूछताछ में जुटी भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसी
- सेना ने एलओसी पर चौकसी को बढ़ाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल से एक पाकिस्तानी नागरिक को अरेस्ट किया है। ऐसी आशंका लगाई जा रही है कि ये पाकिस्तानी नागरिक जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से कुछ साजिश रचने की कोशिश में था।
सेना के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति को सीमा पार करते समय गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह पाकिस्तानी व्यक्ति सीमा पार से आया या फिर किसी नियोजित घुसपैठ की मंशा से। इसका क्या मकसद है।
सेना और कई सुरक्षा एजेंसियां मिलकर पाकिस्तानी नागरिक की घुसपैठ की मंशा की व्यापक जांच कर रहे हैं। जांच एजेंसियां पूछताछ के आधार पर ही आगे की कार्रवाई करेगी। सेना का साफ कहना है कि किसी भी सुरक्षा चूक की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। सेना ने एलओसी पर चौकसी को बढ़ा दी है। इस घटना के बाद से नियंत्रण रेखा पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की घुसपैठ या सुरक्षा खतरे को जल्दी से रोका जा सके।
Created On :   6 May 2025 4:42 PM IST