पीएम मोदी की बड़ी बैठक: क्या है वॉर मॉक ड्रिल जिसे लेकर दिल्ली में PM मोदी और NSA डोभाल कर रहे बैठक? कब और कहां होगा आयोजन?

- पीएम मोदी की बैठक जारी
- पीएमओ में अजीत डोभाल भी मौजूद
- कल होगा मॉक ड्रिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए तो वहीं, पाक लगातार जंग की धमकी दे रहा है। इस बीच मंगलवार (6 मई) को पीएमओ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनएसए अजीत डोभाल की अहम बैठक जारी है। आपको बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पीएम लगातार बैठकें पर बैठकें कर रहे हैं। इससे एक चीज तो साफ है कि सरकार लोगों की सुरक्षा में किसी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
कब और कहां होगा मॉक ड्रिल
मॉक ड्रिल 7 मई को 25 राज्यों के 244 जिलों में होना है। जिन जिलों में इसका आयोजन होगा उन्हें संवेदनशीलता के आधार पर 3 कैटेगरी में बांटा है। पहली कैटेगरी में ज्यादा संवेदनशील जिले और कैटेगरी 3 में कम संवेदनशील जगह है। जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और दिल्ली पर खास फोकस किया गया है।
युद्ध की स्थिति में होता है मॉक ड्रिल
मॉक ड्रिल युद्ध की स्थिति में किया जाता है। इस दौरान कई बातों पर ध्यान दिया जाता है। मॉक ड्रिल के दौरान लोगों के लिए हवाई हमले के अलर्ट के वक्त का सायरन बजाकर अभ्यास किया जाता है। हमलों के वक्त नागरिक, छात्रों आदि को खुद की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। हालांकि, मॉक ड्रिल के दौरान ये बड़ा लेवल पर नहीं किया जाता है।
कतने समय बाद हो रहा मॉक ड्रिल?
हालांकि, यह पहला ऐसा मौका नहीं है, जब इस तरह का अभ्यास कराया जा रहा है। इससे पहले साल 1971 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था, तब इस तरह का अभ्यास किया गया था।
भारत-पास संबंध
दोनों देशों के बीच भारी तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालात देखते हुए तो ऐसा लग रहा है जैसे कभी भी जंग हो सकती है। फिलहाल भारत ने सेना को एक्शन लेने की खुली छूट देने के साथ पड़ोसी मुल्क के खिलाफ कई बड़े एक्शन्स लिए हैं।
Created On :   6 May 2025 12:15 PM IST