संदेशखाली मामला: हमले में घायल ईडी अफसरों के साथ आरोपी शाहजहां के घर पहुंची CBI, फोरेंसिक एक्सपर्ट भी साथ, घर और दफ्तर में तलाशी

हमले में घायल ईडी अफसरों के साथ आरोपी शाहजहां के घर पहुंची CBI, फोरेंसिक एक्सपर्ट भी साथ, घर और दफ्तर में तलाशी
  • ईडी टीम पर हमले के मामले में शाहजहां के घर सीबीआई ने ली तलाशी
  • फोरेंसिक टीम भी रही मौजूद
  • टीएमसी से निष्कासित है आरोपी शाहजहां शेख

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। ईडी की टीम पर हमले के आरोपी शाहजहां शेख को हिरासत में लेने के बाद सीबीआई की टीम ने उसके घर और दफ्तर की तलाशी ली। बता दें कि 5 जनवरी को ईडी की टीम राशन घोटाले में शामिल टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर और दफ्तर पर छापेमारी करने गई थी। इस दौरान टीएमसी नेता और उसके समर्थकों ने उन पर जानलेवा हमला किया था। सीबीआई इसी मामले की जांच कर रही है।

सीबीआई के साथ ईडी अफसर भी पहुंचे

शाहजहां के घर और आवास पर हमले से जुड़े सबूत इकट्ठा करने पहुंची सीबीआई के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट्स और वो ईडी अफसर भी थे, जिन पर 5 जनवरी को जानलेवा हमला हुआ था। कुल 14 लोगों की इस टीम में 5 सीबीआई, 6 फोरेंसिक एक्टपर्ट्स और दो ईडी के अफसर शामिल थे। टीम सबसे पहले सरबेरिया के अकुंचीपारा इलाके में स्थित शाहजहां शेख के आवास पर पहुंची। यहां छानबीन करने के बाद टीम उसके दफ्तर पहुंची।

टीम ने सबसे पहले शाहजहां के आवास में प्रवेश करने पहले दरवाजे पर लगे सील को खोला, जो ईडी की टीम ने लगाया था। इस दौरान टीम ने इलाके की मैपिंग और वीडियोग्राफी भी की। वहीं पिछली घटना को देखते हुए इस बार इलाके में बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बल की टीम तैनात की गई थी। छानबीन करने गई टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

बता दें कि राशन वितरण घोटाले का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख टीएमसी में जिला स्तर का नेता था। केस में नाम आने के बाद टीएमसी ने उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसी मामले को लेकर ईडी ने उसके आवास और दफ्तर पर छापेमारी की थी। इस दौरान उसके 200 से ज्यादा सहयोगियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया था।

इसके अलावा शाहजहां और सहयोगियों पर संदेशखाली में कई महिलाओं के यौन शोषण और जमीन कब्जाने का भी आरोप है। 55 दिनों तक फरार रहने के बाद बंगाल पुलिस ने उसे मिनाखान इलाके से 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

Created On :   8 March 2024 11:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story